WWE Video: Roman Reigns ने जब Brock Lesnar को टेबल, स्टील स्टेप्स के नीचे दबाकर रचा था इतिहास, मैच में हवा में लहराई थी आधी रिंग

WWE
WWE SummerSlam में Roman Reigns और Brock Lesnar के बीच हुआ था खतरनाक मैच

Roman Reigns: WWE ने आज ही के दिन पिछले साल समरस्लैम (WWE SummerSlam 2022) का आयोजन किया था, जिसके मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर (Roman Reigns vs Brock Lesnar) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला देखने को मिला।

दोनों कट्टर दुश्मनों के बीच बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। द बीस्ट ने मैच की शुरुआत में ही सभी को हक्का-बक्का कर दिया था और ट्रैक्टर चलाकर रिंग में एंट्री की। यहां तक कि वो क्रेन के ऊपर से रिंग में भी कूदे थे और निश्चित तौर पर यह नज़ारा देखकर हर किसी को यकीन हो गया था कि आखिर इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में क्या-क्या होने वाला है।

एक तरफ Roman Reigns ने अपना ट्रेडमार्क सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया, तो ब्रॉक लैसनर ने जर्मन सुपलेक्स और F5 लगाए। हालांकि दोनों ही स्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे। मैच में एक पल ऐसा भी आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, रेंस रिंग में थे और तभी बीस्ट ने ट्रैक्टर के क्रेन से रिंग को तहस-नहस कर दिया। इसके परिणाम स्वरूप रेंस रिंग के बाहर जाकर गिरे और दूसरी तरफ आधी रिंंग हवा में लहराने लगी। इस मोमेंट को कोई भी मिस नहीं कर सकता था।

इसके बाद भी दोनों स्टार्स के बीच एक्शन जारी रहा और द उसोज़ का भी दखल देखने को मिला। Brock Lesnar रुके नहीं और उन्होंने उसोज़ को भी F5 का शिकार बना दिया। रेंस ने मौका पाकर ब्रॉक पर स्पीयर लगाया और दोनों स्टार्स डाउन थे। इस मौके का फायदा ऑस्टिन थ्योरी ने उठाना चाहा और उन्होंने अपने ब्रीफकेस कैशइन करने का प्रयास किया। हालांकि वो भी पूरी तरह से नाकाम हुए, पहले रेंस ने उनके ऊपर ब्रीफकेस से ही हमला कर दिया और फिर लैसनर ने उन्हें F5 दे दिया।

ट्राइबल चीफ ने अपने भाइयों की मदद से मैच में कंट्रोल हासिल करने का प्रयास किया। उन्होंने लैसनर पर MITB ब्रीफकेस, WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप से अटैक जारी करना जारी रखा। ब्रॉक जब नीचे गिरे हुए थे तभी Roman Reigns ने उन्हें कमेंट्री टेबल, स्टील स्टेप्स के नीचे दबा दिया। ब्रॉक लैसनर 10 काउंट तक खड़े नहीं हो पाए थे और इसी के साथ Roman Reigns ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को जीत लिया। रेंस ने एक बार फिर बीस्ट को शिकस्त देते हुए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।

आप SummerSlam 2022 में Roman Reigns vs Brock Lesnar मैच को यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SummerSlam 2023 में भी एक्शन में दिखेंगे Roman Reigns और Brock Lesnar

आपको बता दें कि 5 अगस्त को होने वाले WWE SummerSlam 2023 में Roman Reigns और Brock Lesnar एक्शन में दिखाई देंगे। एक तरफ रेंस का सामना अपने ही भाई जे उसो के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में होगा और दूसरी तरफ Brock Lesnar का सामना कोडी रोड्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now