WWE WrestleMania 36: ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर मैच के 5 संभावित अंत  

ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर & पॉल हेमन
ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर & पॉल हेमन

रेसलमेनिया 36 के शुरू होने में बस चंद दिन ही रह गए हैं और इस साल का रेसलमेनिया पिछले सालों की तुलना में काफी अलग होने वाला हैं और इस बड़े पीपीवी का आयोजन 5 और 6 अप्रैल को डब्लू डब्लू ई(WWE) के परफॉरमेंस सेंटर और दूसरे वेन्यू में होने जा रहा है। अब जबकि इस वक़्त पूरी कोरोना वायरस नाम की महामारी से जूझ रही है इसलिए इस वक़्त WWE का अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास सराहनीय है।

यह भी पढ़े:- AEW Dynamite, 1 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

जब सब चीजें सामान्य थी, उस वक़्त ही WWE ने यह फैसला ले लिया था कि ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर का मैच 'शोज ऑफ़ शोज' को मेन इवेंट करेगा। हालांकि, अब रेसलमेनिया को दो दिन का कर दिया गया है लेकिन अभी संभावना है कि यह बड़ा मैच अभी भी शो को मेन इवेंट कर सकता है।

इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।

#5.ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बनेंगे

ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना किसी युद्ध से कम नहीं है। ब्रॉक लैसनर अपने पूरे करियर के दौरान अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए कई सारे सुपरस्टार्स को धाराशाई करते आए हैं।

अब जबकि, यह परफॉर्मेंस सेंटर में होने जा रहे हैं इसलिए ये दोनों सुपरस्टार्स अपने मैच के दौरान पूरे एरिना में एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर इस वक्त बेबीफेस की भूमिका में हैं और फैंस भी उन्हें इस वक्त काफी सपोर्ट कर रहे हैं इसलिए संभावना है कि द स्कॉटिश साइकोपैथ इस मैच में बीस्ट इंकार्नेट को हराकर नए WWE चैंपियन बनेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4.ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल रिटेन करेंगे

पिछले कुछ सालों के दौरान हमने देखा है कि कई सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान ब्रॉक पर दबदबा बनाने की कोशिश की है लेकिन इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर किसी तरह मैच जीतने में कामयाब रहे हैं। उदाहरण के लिए, 2017 ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में हुए मैच में पूरे समय समोआ जो ने अपना दबदबा ब्रॉक पर बनाए रखा था लेकिन आखिर में बीस्ट ने एक f5 देते हुए मैच जीत लिया था।

इसी प्रकार, रेसलमेनिया में होने वाले मैच में शुरूआत में मैकइंटायर का दबदबा देखने को मिल सकता है लेकिन अंत में लैसनर उन्हें F5 देते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।

#3.मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हो जाएगा

रेसलमेनिया 36 में हजारों दर्शकों के बीच ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियन बनने की अफवाह थी लेकिन कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण इस साल रेसलमेनिया में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं होंगे। यही कारण है कि इस मैच में ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने की संभावना काफी कम हो गई है और ऐसा लग रहा है कि यह मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त किया जा सकता है।

#2. ड्रू मैकइंटायर, लैसनर को कुछ मिनटों के भीतर हरा देंगे

ब्रॉक लैसनर हाल ही के कुछ समय में कोफी किंग्सटन, रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स को कुछ ही पलों में हरा चुके हैं लेकिन रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच में चीजें बिल्कुल अलग हो सकती है जहां मैकइंटायर, बीस्ट को कुछ ही मिनटों के भीतर हराकर इतिहास रच सकते हैं।

ऐसा ही कुछ रेसलमेनिया 35 में देखने को मिला था जहां सैथ राॅलिंस कुछ ही मिनटों के भीतर ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

#1.पॉल हेमन, लैसनर को धोखा देकर मैकइंटायर को मैच जीतने में मदद करेंगे

पॉल हेमन
पॉल हेमन

WWE में रेसलर और मैनेजर की कई जोड़ियां हुई लेकिन उनमें से कोई भी जोड़ी लैसनर-हेमन की जोड़ी जितनी लोकप्रिय नहीं हुई। फैंस इस जोड़ी के टूटने की कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन यह बात किसी से नहीं छुपी है कि WWE हमेशा से अपने फैंस को चौंकाने के लिए जानी जाती है। यही कारण है कि रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच के दौरान पॉल हेमन, ब्रॉक को धोखा देकर मैकइंटायर को मैच जीतने में मदद कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now