'केवल IPL के लिए शुभकामनाएं...' भुवनेश्वर कुमार ने मजेदार अंदाज में दी पैट कमिंस को जन्मदिन की बधाई

भुवनेश्वर कुमार ने पैट कमिंस को दी बधाई (Photo Credit - IPL)
भुवनेश्वर कुमार ने पैट कमिंस को दी बधाई (Photo Credit - IPL)

Bhuvneshwar Kumar on Pat Cummins Birthday : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का बुधवार को जन्मदिन था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 8 मई को 31 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी अनोखे अंदाज में अपने कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी।

पैट कमिंस ना केवल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं, बल्कि वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। पैट कमिंस अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी गेंदबाजी के ऊपर कंगारु टीम का काफी ज्यादा दारोमदार रहेगा।

भुवी ने अलग अंदाज में पैट कमिंस को किया विश

इसी वजह से भुवनेश्वर कुमार ने जब पैट कमिंस को जन्मदिन की बधाई दी तो उन्होंने कहा कि सिर्फ आईपीएल के लिए शुभकामनाएं। भुवी ने कहा,

आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आईपीएल के लिए आपको शुभकामनाएं और...केवल आईपीएल के लिए ही शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में जबरदस्त खेल दिखा रही है। टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है। बुधवार को हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवरों का ये सबसे बड़ा टोटल है और सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में 150 से ज्यादा रन चेज करके भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

SRH की टीम प्लेऑफ के करीब पहुंची

इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तीसरे नंबर पर आ गई है। उनके कुल 14 प्वॉइंट हो गए हैं और अगर वो एक और मुकाबला जीत लेते हैं तो फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now