IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पर निकाली भड़ास, DC के खिलाफ हार के बाद दिया बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या ने अहम चीजों का जिक्र किया (Photo Credit: BCCI)
हार्दिक पांड्या ने अहम चीजों का जिक्र किया (Photo Credit: BCCI)

Delhi Capitals vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का ख़राब प्रदर्शन जारी है और टीम को अपने नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। मुंबई की टीम की हार से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी निराश नजर आये और उन्होंने अपनी टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया और कहा कि उन्होंने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के बड़े शॉट खेलने के ज्यादा प्रयास नहीं किये।

17वें सीजन का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें घरेलू टीम ने 10 रनों से करीबी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 257/4 का स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास में उसका सबसे बड़ा टोटल भी है। 258 के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की तरफ से भी काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली लेकिन टीम पूरे ओवर खेलकर 247/9 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। इस दौरान एमआई के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में सबसे ज्यादा 63 रन बनाये। हार्दिक पांड्या की टीम की मौजूदा सीजन में छठी हार है और उसके लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है।

एक-दो गेंदों में गेम बदल रहा है - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने कहा, "यह गेम अधिक से अधिक करीब होता जा रहा है। पहले कुछ ओवरों में चीजें हो रही थीं। आजकल एक-दो गेंदों में गेम बदल रहा है। जिस तरह का गेम और गेंदबाजों पर दबाव था, उसे देखते हुए हमने खुद को ऐसा करने में पूरा समर्थन किया। कुछ ऐसे क्षेत्र थे जहां हम बेहतर कर सकते थे। मैं कुछ ओवरों का जिक्र करूंगा जहां हम बीच में मौके ले सकते थे। ईमानदारी से कहूं तो जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे तो वह बाएं हाथ के गेंदबाज थे और हमारे बाएं हाथ के बल्लेबाज अतिरिक्त मौका ले सकते थे और उन्हें निशाना बना सकते थे। दुर्भाग्य से, हमारे पास जागरूकता की कमी थी।"

वहीं, हार्दिक ने टॉस जीतकर अपने पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव किया और कहा कि मैं अपना फैसला नहीं बदलता। यह ठीक है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now