WWE Survivor Series: 5 संभावित तरीकों से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत सकते हैं डेनियल ब्रायन

Daniel Bryan is a heel and he'll cheat to win

स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियन बन चुके डेनियल ब्रायन अब सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल होंगे। सर्वाइवर सीरीज को शुरू होने में अब बस कुछ घंटों का ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में फैंस का इस पीपीवी के लिए बेताब होना आम बात है।

इस साल सर्वाइवर सीरीज़ 2018 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर से लाइव होगी। कंपनी ने इस पीपीवी के लिए दो चार नहीं बल्कि कई बड़े मुकाबले बुक किए है। उनमें से एक बड़ा मुकाबला डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाला है।

पीपीवी के समय नजदीक आते ही यही सही समय होता है जब हम पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले में जीत किसकी होगी ये कहना तो थोड़ा मुश्किल है लेकिन कई फैंस यहां पर डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहते हैं।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 तरीकों पर जिनसे डेनियल ब्रायन सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं।

डेनियल ब्रायन को मैच जीतने में मदद करें एजे स्टाइल्स

The Phenomenal One may still be a loyal soldier for Team Blue

पिछले एक साल से भी ज्यादा समय तक WWE चैंपियन रहने वाले एजे स्टाइल्स निश्चित रूप से स्मैकडाउन लाइव के टॉप सुपरस्टार हैं। डेनियल ब्रायन के हाथों टाइटल गंवाने के बाद वह सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड से बाहर हो गए हैं। लेकिन WWE के पास उन्हें बुक करने का अच्छा मौका है।

WWE एजे स्टाइल्स को सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को हराने के लिए डेनियल ब्रायन की मदद करने के लिए शामिल कर सकती है। इससे ना केवल डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स को फायदा होगा बल्कि यह स्मैकडाउन लाइव के नज़रिए से भी बेहतर होगा।

एक फैन होने के नाते हम एजे स्टाइल्स को इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन की मदद करते देखना चाहेंगे।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें

लो ब्लो का एक बार फिर यूज करें डेनियल ब्रायन

Could Daniel Bryan make the low blow his thing?

यह शायद बताने की जरूरत नहीं है कि डेनियल ब्रायन रिंग में अपने मूव्स को किस तरह से यूज करते हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे शानदार परफॉर्मर के रूप में डेनियल ब्रायन अपने मूव्स को शानदार तरीके से करने के लिए जाने जाते हैं।

लेकिन डेनियल ब्रायन को द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर के हराने के लिए कुछ अलग करना पड़ेगा। डेनियल ब्रायन के पास लो ब्लो यूज करने का विकल्प मौजूद है। वह चाहे तो लैसनर पर लो ब्लो यूज कर उन्हें रिंग में मात दे सकते हैं। ब्रॉक लैसनर भले ही द बीस्ट हो लेकिन लो ब्लो के बाद शायद ही वह इस मुकाबले में वापसी कर पाएं।

लो ब्लो लगने के बाद किसी भी इंसान के लिए मुसीबत बढ़ जाती है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के भी लिए लो ब्लो से बच पाना काफी मुश्किल है।

इस मुकाबले में बतिस्ता के दखल से ब्रॉक लैसनर की हार हो जाए

Batista vs. HHH Is off the cards, and he may want a new opponent

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन की वापसी देखने को मिली थी, जहां ट्रिपल एच के साथ रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता नज़र आए थे। इस सैगमेंट के दौरान बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी गहमागहमी देखने को मिली, जिसके बाद रैसलमेनिया 35 में उनके मुकाबले की अफवाह उड़ने लगी।

हालांकि ट्रिपल एच की चोट के चलते इस मुकाबले की संभावना कम हो गई है। लेकिन अगर बतिस्ता रैसलमेनिया 35 में आते हैं तो उनके लिए यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर से अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है।

WWE को चाहिए कि वह सर्वाइवर सीरीज में बतिस्ता का डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले में दखल कराए। बतिस्ता के दखल से ना केवल डेनियल ब्रायन की जीत होगी बल्कि रैसलमेनिया 35 के लिए बतिस्ता बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला बुक करने की शुरूआत हो सकती है।

ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हो जाएं पॉल हेमन

Why else would Paul Heyman help out Daniel Bryan at SmackDown Live?

सर्वाइवर सीरीज से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में पॉल हेमन नज़र आए थे जो फैंस के लिए काफी हैरानी की बात थी। स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड में रॉ टीम ने स्मैकडाउन पर हमला तो नहीं किया लेकिन पॉल हेमन ने अपनी एंट्री से सभी फैंस को हैरान जरूर कर दिया था।

अगर आपने ध्यान दिया हो तो पॉल हेमन ने एजे स्टाइल्स को शानदार परफॉर्मर बताया लेकिन डेनियल ब्रायन को नंबर वन बताया। पॉल हेमन की इस बात से अफवाहें यह चलनी शुरू हो गई हैं कि क्या पॉल हेमन अपने अगले क्लाइंट के रूप में डेनियल ब्रायन को चाहते हैं?

पिछले काफी समय से हम देख रहे हैं कि ब्रॉक लैसनर एक मैनेजर के रूप में पॉल हेमन की वैल्यू पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल रहे हैं। ऐसे में वह सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जाकर डेनियल ब्रायन को जीत हासिल करने में मदद कर सकते हैं।

लार्स सुलिवन की मेन रोस्टर में एंट्री जिससे ब्रॉक लैसनर का ध्यान भटक जाए

This is a very scary sight, is it not?

WWE के बड़े पीपीवी के दौरान अक्सर हमें NXT से नए स्टार्स की एंट्री देखने को मिलती है। पिछले काफी समय से NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक लार्स सुलिवन के मेन रोस्टर में आने की अफवाहें चल रही हैं। हमारे ख्याल से मेन रोस्टर में एंट्री करने के लिए सर्वाइवर सीरीज से अच्छा समय नहीं हो सकता है।

लॉर्स सुलिवन की एंट्री डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले के दौरान कराई जाए जिससे ब्रॉक लैसनर का ध्यान भटक जाए और डेनियल ब्रायन इस मुकाबले में जीत हासिल कर लें। इसके बाद लॉर्स सलिवन रिंग में आकर ब्रॉक लैसनर पर हमला कर दें।

हमारे ख्याल से लार्स सुलिवन के लिए इससे अच्छा डेब्यू नहीं हो सकता है। लार्स सुलिवन के आने के ब्रॉक लैसनर को WWE में एक नया प्रतिद्वंदी मिलेगा।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

App download animated image Get the free App now