"यह WrestleMania का मेन इवेंट है"- WWE में कदम रखने वाले फेमस Superstar ने पूर्व चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने की जताई इच्छा

Ujjaval
WWE में जेड कार्गिल की एंट्री हो गई है
WWE में जेड कार्गिल की एंट्री हो गई है

Jade Cargill: WWE के साथ जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने हाल ही में डील साइन की है। फैंस उन्हें कंपनी में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। जेड ने AEW में रहते हुए काफी नाम कमाया था और अब वो एक नई शुरुआत करने वाली हैं। कार्गिल ने हाल ही में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ रिंग में नज़र आने की इच्छा जताई।

ESPN को जेड कार्गिल ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो बियांका ब्लेयर के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में नज़र आना चाहती हैं। उन्होंने इसे संभावित WrestleMania मेन इवेंट भी बताया। जेड ने कहा,

"मुझे बियांका ब्लेयर का सामना करने में रुचि है और यह साफ तौर पर एक WrestleMania मेन इवेंट है। यह एक ऐसा मैच है, जो लोगों को टीवी स्क्रीन से जोड़कर रखने वाला है। यह एक ऐसा मुकाबला है, जो लोगों को स्टेडियम में टिकट्स खरीदने पर मजबूर करेगा। यह एक ड्रीम मैच है और मुझे लगता है कि लोग इस मैच को देखने के लिए आएंगे।"

आप नीचे जेड कार्गिल का इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

Jade Cargill ने WWE में आने के कारण का खुलासा किया

जेड कार्गिल ने The Masked Man Show पर बातचीत करते हुए बताया कि वो WWE में अपनी लिगेसी बनाने और हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए आई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि WWE में आना उनके लिए मुश्किल फैसला नहीं था। उन्होंने कहा,

"मैं एक लिगेसी बनाना चाहती हूं। मैं हॉल ऑफ फेम में आना चाहती हूं। मैं दुनिया में मौजूद सबसे अच्छी विमेंस स्टार्स से लड़ना भी चाहती हूं। इस चीज़ के लिए WWE से बड़ी कोई जगह नहीं है। इस कंपनी के साथ अनगिनत मौके हैं। इसमें (WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने) कोई सवाल नहीं था। मेरा अच्छी तरह से स्वागत किया गया। मुझे दूसरी बार सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ी। यह काफी आसान विकल्प था। यह आसान था लेकिन एक तरह से उतना भी आसान नहीं था।"

अभी यह तय नहीं हुआ है कि जेड किस ब्रांड में जाने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली जैसी टॉप स्टार्स को चेतावनी दे दी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now