10 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ा, दुश्मन भी शामिल है

रोमन रेंस
रोमन रेंस

हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की जोड़ी एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर की जोड़ी के खिलाफ मैच लड़ने वाली है।

हालांकि, रोमन और ब्रायन को टीम बनाकर मैच लड़ते देखना काफी अजीब है क्योंकि कुछ वक़्त पहले तक द बिग डॉग को लग रहा था कि ब्रायन ही उनपर हमला करने वाले रहस्यमयी शख्स हैं लेकिन अब इस बात का खुलासा हो चुका है कि रोमन पर हमला ब्रायन ने नहीं बल्कि रोवन ने किया था।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब रोमन किसी अजीब टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण एक्सट्रीम रूल्स है जहां रोमन रेंस ने उनके रेसलमेनिया के प्रतिद्वंदी रह चुके द अंडरटेकर के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच लड़ा था।

यह भी पढ़े: वापसी के बाद सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं बुकर टी

इसके अलावा वह मिक्स्ड टैग टीम मैच का भी हिस्सा रह चुके हैं जहां उन्होंने साशा बैंक्स के साथ मिलकर शार्लेट फ्लेयर और रूसेव की जोड़ी को हराया। ऐसा नहीं है कि रेंस ने केवल बेबीफेस सुपरस्टार्स के साथ ही टैग टीम मैच लड़ा है। अतीत में वह केविन ओवेंस, स्ट्रोमैन जैसे बड़े हील सुपरस्टार्स के साथ मिलकर मैच लड़ चुके हैं।

केविन ओवेंस के साथ मिलकर मैच लड़ने के दौरान रोमन और ओवेंस के बीच झड़प हो गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए शेमस ने केविन को ब्रॉग किक देकर मैच जीतने की कोशिश की लेकिन पूर्व शील्ड मेंबर ने स्थिति को संभालते हुए शेमस को स्पीयर दे दिया।

इन सब सुपरस्टार्स के अलावा रोमन, आर-ट्रुुथ के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर और इलायस के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं जहां उन्होंने मैच जीतने के बाद इलायस को पिन कराकर ट्रुथ को 24/7 चैंपियनशिप मैच जीतने में मदद की थी।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now