WWE न्यूज: वापसी के बाद सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं बुकर टी 

Booker T says he'd come back to the ring to face CM Punk

बुकर टी और ब्रैड गिलमोर ने हाल ही में हॉल ऑफ़ फेम पोडकास्ट में सीएम पंक के बारे में बात की जहां वह पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने को काफी उत्सुक दिखाई दे रहे थे। हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर में बात करते हुए डेव मैल्टजर ने बताया था कि डब्लू डब्लू ई (WWE) को लगता है कि सीएम पंक कंपनी में वापसी करना चाहते है।

Ad

इसके अलावा PWInsider के माइक जॉनसन ने बताया था कि पंक हाल ही में FS1 के आने वाले शो 'बैकस्टेज' में एक रोल के लिए फॉक्स स्टूडियोज में उपस्थित थे। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो पंक, होस्ट रैने यंग की मौजूदगी में ऑन कैमरा टेस्ट्स का हिस्सा थे।

यह भी पढ़े: लाना के WWE में भविष्य को लेकर बैकस्टेज से बड़ी जानकारी सामने आई

पूर्व WWE चैंपियन ने साल 2014 में WWE छोड़ दिया था और तभी से कंपनी के साथ उनके रिश्ते काफी खराब रहे हैं।

youtube-cover
Ad

दो बार के हॉल ऑफ फेमर और उनके को-होस्ट ब्रैड गिलमोर ने सीएम पंक बनाम बुकर टी के बारे में भी खूब बात की।

Ad

सबसे पहले बुकर टी ने इस बारे में बात की कि क्या होगा अगर पंक अचानक WWE में वापसी का मन बना लेते हैं।

"अगर सीएम पंक वापसी करना चाहते हैं तो वह मेरे लिए कम्पटीशन होंगे। इसका मतलब यह है कि वह मेरे दुश्मन होंगे।

फिर उन्होंने कहा कि अगर सीएम पंक वापसी करना चाहते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि अगर पंक इंडस्ट्री में अपनी लाइन क्रॉस करने की कोशिश करेंगे तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा।

इसके बाद गिलमोर ने पूछा कि क्या हमें सउदी अरब या क्राउन ज्वेल में सीएम पंक बनाम बुकर टी का मैच देखने को मिलेगा तो इसके जवाब में बुकर ने कहा कि वापसी के बाद पंक को वह उनके पहले मैच में चैलेंज करना चाहेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications