बुकर टी और ब्रैड गिलमोर ने हाल ही में हॉल ऑफ़ फेम पोडकास्ट में सीएम पंक के बारे में बात की जहां वह पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने को काफी उत्सुक दिखाई दे रहे थे। हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर में बात करते हुए डेव मैल्टजर ने बताया था कि डब्लू डब्लू ई (WWE) को लगता है कि सीएम पंक कंपनी में वापसी करना चाहते है।इसके अलावा PWInsider के माइक जॉनसन ने बताया था कि पंक हाल ही में FS1 के आने वाले शो 'बैकस्टेज' में एक रोल के लिए फॉक्स स्टूडियोज में उपस्थित थे। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो पंक, होस्ट रैने यंग की मौजूदगी में ऑन कैमरा टेस्ट्स का हिस्सा थे।यह भी पढ़े: लाना के WWE में भविष्य को लेकर बैकस्टेज से बड़ी जानकारी सामने आई पूर्व WWE चैंपियन ने साल 2014 में WWE छोड़ दिया था और तभी से कंपनी के साथ उनके रिश्ते काफी खराब रहे हैं।दो बार के हॉल ऑफ फेमर और उनके को-होस्ट ब्रैड गिलमोर ने सीएम पंक बनाम बुकर टी के बारे में भी खूब बात की। Booker T and I talking about a potential comeback match with @CMPunk @espn975 pic.twitter.com/DQUqwZCjbc— Brad Gilmore (@bradgilmore) September 28, 2019सबसे पहले बुकर टी ने इस बारे में बात की कि क्या होगा अगर पंक अचानक WWE में वापसी का मन बना लेते हैं।"अगर सीएम पंक वापसी करना चाहते हैं तो वह मेरे लिए कम्पटीशन होंगे। इसका मतलब यह है कि वह मेरे दुश्मन होंगे।फिर उन्होंने कहा कि अगर सीएम पंक वापसी करना चाहते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि अगर पंक इंडस्ट्री में अपनी लाइन क्रॉस करने की कोशिश करेंगे तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा।इसके बाद गिलमोर ने पूछा कि क्या हमें सउदी अरब या क्राउन ज्वेल में सीएम पंक बनाम बुकर टी का मैच देखने को मिलेगा तो इसके जवाब में बुकर ने कहा कि वापसी के बाद पंक को वह उनके पहले मैच में चैलेंज करना चाहेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं