8 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE Clash of Champions पीपीवी का हिस्सा नहीं हैं

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

एक-एक दिन बीतने के साथ ही अब डब्लू डब्लू ई (WWE) क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी और भी पास आ गया है। चंद घंटे दूर रह गए इस इवेंट में WWE के सभी टाइटल्स डिफेंड किए जाएंगे जो इसे दूसरे इवेंट्स से अलग बना रहा है।

आमतौर पर ऐसा कम ही देखा जाता है कि जब सभी टाइटल्स डिफेंड किए जा रहे हों लेकिन मैचकार्ड में कई बड़े सुपरस्टार्स को जगह ही ना मिली हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ बड़े और मुख्य WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें आगामी पीपीवी के मैच कार्ड में जगह तक नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बनना चाहिए

#8 ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover

करीब एक साल पहले तक ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे ड्रू मैकइंटायर अब जल्द ही कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार होने के साथ साथ यूनिवर्सल चैंपियन भी बनने वाले हैं। दुर्भाग्यवश उन्हें बड़ा पुश मिलते-मिलते रह गया।

क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्हें स्थान ना मिलने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वो फिलहाल चोटिल हैं और उन्हें इसकी सर्जरी भी करवानी पड़ी है।

#7 रिकोशे

youtube-cover

रिकोशे वो सुपरस्टार हैं जिन्हें WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से ही पुश मिलना शुरू हो गया था। इस दौरान वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने, इसलिए फैंस के मन में यह सवाल उठाना लाजिमी था कि अच्छा पुश मिलने के बाद भी उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस मैच कार्ड से दूर क्यों रखा गया।

यहाँ तक कि वो किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। लेकिन उनके फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि पॉल हेमन इस पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और इसी कारण उन्हें इस इवेंट के बाद बड़ा पुश मिलना तय माना जा रहा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6 समोआ जो

youtube-cover

समोआ जो उसी 'किंग ऑफ द रिंग' ट्रिपल थ्रेट सेमीफाइनल मुकाबले का हिस्सा रहे थे जिसमें रिकोशे को हार मिली थी, इन दोनों बेहतरीन एथलीट्स को बैरन कॉर्बिन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि यह सुपरस्टार मौजूदा WWE रोस्टर में सबसे बेहतरीन इन रिंग एथलीट्स में से एक है। इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त मौके ना देने की रणनीति समझ से परे है।

यह भी पढ़ें: 5 संभावित तरीके जिनसे क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का अंत हो सकता है

#5 चैड गेबल और #4 बैरन कॉर्बिन

youtube-cover

चैड गेबल और बैरन कॉर्बिन दोनों 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। पहले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ही लड़ा जाना था मगर अब इसे एक दिन आगे(अगली रॉ में) शिफ्ट कर दिया गया है।

पिछले कुछ सप्ताह में इस टूर्नामेंट ने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं, इसके बावजूद इसके फाइनल मैच को अगली रॉ में शिफ्ट करना कुछ हद तक WWE के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है।

#3 केविन ओवेंस और #2 शेन मैकमैहन

youtube-cover

केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन के बीच दुश्मनी ने अब फैंस पर अपना रंग चढ़ाना शुरू कर दिया है। इसलिए जल्द ही ये दोनों रिंग में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ सकते हैं।

हालांकि केविन ओवेंस ने संकेत दिए हैं कि वो NXT में जा रहे हैं क्योंकि शेन ने उन्हें स्मैकडाउन से बर्खास्त कर दिया है। खैर यह सब स्टोरीलाइन का हिस्सा है और इसकी शुरुआत क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद ही होगी।

यह भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रोमन रेंस और रोवन के मैच के 5 संभावित अंत

#1 डेनियल ब्रायन

youtube-cover

डेनियल ब्रायन WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं और क्लैश ऑफ चैंपियंस लगातार दूसरा पे-पर-व्यू होगा जिसमें डेनियल शामिल नहीं होंगे।

कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि समरस्लैम में रोमन रेंस से उनका सामना इसलिए नहीं हुआ था क्योंकि WWE इनके बीच फ्यूड को और भी दिलचस्प बनाना चाहती है। स्टोरीलाइन को रोचक बनाने का दौर शुरू हो चुका है क्योंकि आगामी पीपीवी में द बिग डॉग का सामना डेनियल के साथी एरिक रोवन से होना है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now