WWE Elimination Chamber 2019 को लेकर सट्टाबाज़ार का भाव सामने आया

Enter caption

इस साल का दूसरा पीपीवी यानी एलिमिनेशन चैम्बर 17 फरवरी (भारत में 18 फरवरी) को होगा। ये एलिमिनेशन चैम्बर कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस एलिमिनेशन चैम्बर में WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियन का ख़िताब दिया जाएगा।

इस बार के एलिमिनेशन चैम्बर में 7 मैच कन्फर्म हो चुके हैं और बाकी के दो मैच चैम्बर में होंगे जिसमें से एक मेंस एलिमिनेशन चैम्बर होगा और दूसरा विमेंस एलिमिनेशन चैम्बर। इस बात की काफी ज्यादा उम्मीदें हैं कि विमेंस चैम्बर को मेन इवेंट बना दिया जाए।

स्काईबेट ने इस रविवार (भारत में सोमवार) को होने वाले इस एलिमिनेशन चैम्बर के लिए सट्टाबाजार के भाव जारी कर दिए हैं। मेंस एलिमिनेशन चैम्बर में वर्तमान चैंपियन डेनियल ब्रायन पर -500, रैंडी ऑर्टन पर +800, एजे स्टाइल्स पर +900, समोआ जो पर +1100, कोफ़ी किंग्स्टन पर +1400 और जैफ हार्डी पर +1600 का भाव लगाया गया है।

विमेंस एलिमिनेशन चैम्बर के लिए बेली और साशा बैंक्स पर -200, नाया जैक्स और टमिना पर +350, मैंडी रोज और सान्या डेविल पर +700, लिव मॉर्गन और सारा लोगन पर +800, द आइकोनिक्स पर +1200 और नेओमी और कर्मेला पर +2500 का भाव सामने आया है।

रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैंपियन रोंडा राउजी पर -800 और रूबी रायट पर -1400 का भाव है।इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप (हैंडीकेप) मैच के लिए फिन बैलर पर -175, बॉबी लैश्ले और लियो रश पर +125 का भाव सामने आया है।

स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम टाइटल के लिए शेन और द मिज़ पर -800 और द उसोज पर +450 का भाव है।क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए बडी मर्फी पर -700 और अकिरा टोजावा पर +400 का भाव है। ब्रॉन स्ट्रौमेन और बैरन कार्बिन के बीच होने वाले नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में ब्रॉन पर -600 और बैरन कार्बिन पर +350 का भाव है। उम्मीद करते हैं हमें एलिमिनेशन चैम्बर में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now