WWE Superstar ने इतिहास रचने के बाद किया बड़ा दावा, खुद को बताया सबसे सफल चैंपियन

चेल्सी ग्रीन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है
चेल्सी ग्रीन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है

Chelsea Green: चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। उनका हाल में एक मैच स्मैकडाउन (SmackDown) में हुआ था, जिसे वह हार गई थीं। इस मैच में उनकी विरोधी शॉट्ज़ी (Shotzi) थीं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जो उनके टाइटल रन से जुड़ा हुआ था। आपको बताते चलें कि अगले हफ्ते उन्हें कई मैचों का हिस्सा होना है, जिसकी वजह से यह पोस्ट अहम हो जाती है। ग्रीन हाल ही में बतौर चैंपियन 100 दिन पूरे कर चुकी हैं।

चेल्सी अगले हफ्ते Raw में नटालिया के साथ एक स्ट्रीट और ट्रिक फाइट मच का हिस्सा होंगी। इसके बाद वो और पाइपर निवेन NXT में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को थिया हेल और जेसी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगी। NXT Halloween Havoc का यह दूसरे दिन का एपिसोड होगा, जिसमें वो अपना टाइटल दांव पर लगाएंगी। इससे पहले चेल्सी ने सोशल मीडिया पर डिमन कॉस्प्ले में पाइपर निवेन के साथ एक पोस्ट करते हुए लिखा,

"हम WWE और WWE NXT की सबसे सफलतम टैग टीम स्टार्स हैं। कोई हमें कुछ और नहीं बता सकता।"

आप नीचे चेल्सी ग्रीन की पोस्ट देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार Chelsea Green ने इस हफ्ते WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन के तौर पर 100 दिन पूरे कर लिए हैं

Royal Rumble 2022 में वापसी करने वाली ग्रीन के लिए यह समय काफी यादगार रहा है। वह अपने मौजूदा समय में सोन्या डेविल, कार्मेला और पाइपर निवेन के साथ काम कर चुकी हैं। चेल्सी ग्रीन ने विमेंस टैग टीम चैंपियन के तौर पर 100 दिन पूरे कर लिए हैं। यह उनकी कंपनी के साथ पहली टाइटल जर्नी है। इसके बारे में बात करते हुए उनके पति मैट कॉर्डोना ने एक इंटरव्यू में कहा था,

"वह (चेल्सी ग्रीन) काफी अच्छा कर रही हैं। WrestleMania, Royal Rumble और अब टैग टीम चैंपियन! जब उन्हें रिलीज किया गया था, उसके बाद वह इंडीज में काम कर रही थीं। मुझे नहीं मालूम कि WWE में वापस आने की क्या जरूरत थी, लेकिन ऐसा लगता है, जैसे वह कुछ भी नहीं थीं। चेल्सी ने बेहद शानदार काम किया है और यह चीज़ दिख रही है। वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वापस आए सभी रेसलर्स में से सबसे अच्छा काम कर रही हैं।"

चेल्सी पिछले हफ्ते NXT में नज़र आई थीं, जहां उन्हें थिया हेल और जेसी जेन से एक चैलेंज प्राप्त हुआ था। यह मैच अगले हफ्ते के एपिसोड में लड़ा जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now