• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 फरवरी 2019

क्रिकेट न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 फरवरी 2019

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 80 रनों से हराया, विशाल लक्ष्य के सामने भारतीय टीम हुई ढेर

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में भारत को 80 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट को 43 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

IND vs NZ: न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले टी20 में भारत को 23 रनों से हराया

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में भारत को 23 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की गेंदबाज ली ताहुहु को चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

क्रिकेट न्यूज: चोट के चलते भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं मिचेल स्टार्क

Ad

फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी, जहां पर उसे टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। मगर इस दौरे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टीम को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिचेल स्टार्क की मासपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वह भारत दौरे पर खेले जाने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर बैठे सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी 2018-19, फाइनल: 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 58 रन पर गंवाए 5 विकेट

Ad

नागपुर में विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। जीत के लिए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने सिर्फ 58 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। चौथे दिन स्टंप्स के समय विश्वराज जडेजा 23 और कमलेश मकवाना 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

क्रिकेट न्यूज़: नेपाल ने यूएई को वनडे और टी20 सीरीज में हराया

नेपाल ने यूएई को दुबई में खेली गई तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रचा। नेपाल ने पहले वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की और उसके बाद टी20 सीरीज भी 2-1 के अंतर से ही मेजबान यूएई को हराया। दोनों सीरीज में नेपाल ने पहला मैच हारने के बाद वापसी की और सीरीज पर कब्ज़ा किया।

क्रिकेट न्यूज: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, दिनेश चंडीमल टीम से बाहर

Ad

श्रीलंका की क्रिकेट टीम इन दिनों मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह संघर्ष करती नज़र आ रही है। पिछले कुछ समय मे उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। हाल ही में उन्हें दिनेश चंडीमल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसीलिए दक्षिण अफ्रीका दौरे से चंडीमल से ना केवल कप्तानी छीनी गयी है बल्कि उन्हें टीम में भी जगह नहीं दी गई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा मंगलवार को की गई।

क्रिकेट न्यूज़: चोटिल तस्कीन अहमद की जगह इबादत हुसैन और शफीउल इस्लाम का बांग्लादेश टीम में चयन

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे से पहले चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इबादत हुसैन को टेस्ट टीम में जबकि शफीउल इस्लाम को वनडे टीम में चुना गया है। शफीउल इस्लाम की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। तस्कीन को पिछले सप्ताह बीपीएल मैच के दौरान बाएं टखने (एंकल) में चोट लगी थी, जिस कारण वह कम से कम 6 हफ्ते तक खेल नहीं पायेंगे।

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda