• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Draft के लिए सबसे पहले चुने जाने वाले टॉप 25 रेसलर्स के नामों की भविष्यवाणी
ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन

WWE Draft के लिए सबसे पहले चुने जाने वाले टॉप 25 रेसलर्स के नामों की भविष्यवाणी

डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट अब नजदीक आ चुका है और हमें यहां से कंपनी की एक नई शुरुआत देखने को मिलेगी। WWE के पास काफी बड़ा रोस्टर है और वह हर एक सुपरस्टार का उपयोग जरूर करना चाहेगी। स्मैकडाउन के अगले एपिसोड से हमें ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। इसके बाद रॉ में भी ड्राफ्ट जारी रहेगा।

Ad

इस चीज़ को ध्यान रखते हुए दोनों ब्रांड के लिए कंपनी बड़े सुपरस्टार्स को लेना चाहेगी। फिलहाल हम ड्राफ्ट के टॉप 25 सम्भावित पिक्स (चुनाव) के बारे में बात करने वाले हैं।

Ad

Ad

#25 रुसेव

Ad

कुछ समय पहले ही रुसेव ने वापसी की है और अभी उनकी बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। देखा जाए तो वह भी एक सीरियस स्टोरीलाइन में हैं और इस वजह से वह ड्राफ्ट का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

Ad

Ad

#24 एलिस्टर ब्लैक

Ad

Ad

रॉ के अंतिम एपिसोड में उन्होंने सिंह ब्रदर्स पर शानदार जीत दर्ज की। इससे साफ पता चल रहा है कि वह किसी एक ब्रांड का अहम हिस्सा बनने वाले हैं।


#23 बॉबी लैश्ले और लाना

बॉबी और लाना, दोनों ही एक ब्रांड पर रहने वाले हैं। अभी वह एक महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन में है और इस वजह से उनका टॉप 25 में आना लगभग तय है।


#22 द मिज़

8 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने पिछले कुछ सालों में रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड में जबरदस्त काम किया है। वह कंपनी के टॉप स्टार हैं और वह ड्राफ्ट का अहम हिस्सा बनने वाले हैं।


#21 बेली

बेली हैल इन ए सैल तक विमेंस चैंपियन रहीं। कंपनी ने इस दौरान उन्हें शानदार तरह से बुक किया और अब टाइटल हारने से साफ पता चल रहा है कि वह रॉ में जाने वाली हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#20 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर चोट से उभर चुके हैं और जल्द ही वापसी कर सकते हैं। वह लंबे समय से रॉ का हिस्सा हैं और इस ड्राफ्ट में वह स्मैकडाउन में जा सकते हैं।


#19 एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस

ब्लिस और क्रॉस की जोड़ी काफी ज्यादा शानदार रही है। दोनों ने हाल ही में टाइटल्स हारे हैं और अब लग रहा है कि कंपनी उनके लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहा है।


#18 रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर

रॉ में हमें वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ उनका जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। रूड और ज़िगलर के चैंपियनशिप हारने के काफी ज्यादा चांस हैं। इसके बाद वह दूसरे ब्रांड पर जा सकते हैं।


#17 द रिवाइवल

द रिवाइवल फिलहाल टैग टीम चैंपियंस हैं और बतौर चैंपियन कंपनी उन्हें टॉप 25 पिक्स के बाहर नहीं करेगी। वह ड्राफ्ट का अहम हिस्सा रहेंगे।


#16 केविन ओवेंस

केविन को अभी WWE द्वारा शानदार बुकिंग मिल रही है। वह कंपनी के टॉप स्टार हैं और शायद वह स्मैकडाउन का हिस्सा ही रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ने Raw में की शानदार वापसी

#15 किंग कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन WWE के किंग हैं और उन्हें शुरुआत से ही बढ़िया पुश मिला है। बतौर, किंग अब देखना होगा कि वह किस ब्रांड में कदम रखते हैं।


#14 साशा बैंक्स

बैंक्स कंपनी की टॉप हील सुपरस्टार हैं और बैकी के साथ फ़्यूड के दौरान उनका कद काफी ज्यादा बढ़ चुका है। उनकी हार से साफ हो गया कि वह दूसरे ब्रांड में जाने वाली हैं।


#13 काबुकी वॉरियर्स

कायरी सेन और असुका ने हाल ही में टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। देखा जाए तो वह दोनों बतौर फ्री एजेंट काम कर सकती हैं।


#12 रैंडी ऑर्टन

ऑर्टन WWE के दिग्गज सुपरस्टार हैं और लंबे समय से वह स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। उनका रॉ में ड्राफ्ट होना लगभग तय दिखाई दे रहा है।


#11 शिंस्के नाकामुरा

रिवाइवल की तरह टॉप 25 की सूची में नाकामुरा और जेन का नाम सिर्फ इसलिए है कि वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। वह जल्द ही किसी एक ब्रांड में ड्राफ्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell के बाद Raw पर भी फूटा फैंस का जबरदस्त गुस्सा, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

#10 द न्यू डे

न्यू डे WWE की सबसे अहम टीम है। लंबे समय से यह ग्रुप स्मैकडाउन में रहा है लेकिन अब शायद वह रॉ का हिस्सा बनने वाला है।


#9 O.C.

एजे स्टाइल्स, गैलोज और एंडरसन ने पिछले कुछ समय से रॉ पर राज किया है। एजे US चैंपियन हैं और इस वजह से यह ग्रुप रॉ में ड्राफ्ट हो सकता है।


#8 डेनियल ब्रायन

2016 के ड्राफ्ट के बाद से ब्रायन स्मैकडाउन में मौजद रहे हैं। अब 2019 में उनके पास अपने करियर की नई शुरुआत करने का बढ़िया मौका है।


#7 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे बड़े मॉन्स्टर रेसलर हैं। WWE ने हमेशा से उन्हें टॉप स्टार की तरह बुक किया है। अहम सुपरस्टार होने के वह से वह शुरूआती दौर में ही ड्राफ्ट हो जाएंगे।


#6 रोमन रेंस

अगर चैंपियनशिप महत्वपूर्ण नहीं होती तो द बिग डॉग का नाम नम्बर वन पर रखा जाता। रोमन अपने वर्तमान ब्रांड पर ही रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर SmackDown में WWE चैंपियनशिप जीत गए

#5 ब्रे वायट

ब्रे वायट फिलहाल WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उनके रॉ पर बने रहने के बहुत ज्यादा चांस है।


#4 शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट अभी स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन है। हाल ही में उन्होंने टाइटल जीता है। इसका सीधा अर्थ है कि वह ब्लू ब्रांड पर रहने वाली हैं।


#3 सैथ रॉलिंस

बतौर यूनिवर्सल चैंपियन रॉलिंस WWE का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 2016 के ड्राफ्ट में वह नम्बर 1 पिक थे और इस वजह से इस बार भी वह जल्दी ड्राफ्ट हो जाएंगे।


#2 ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन में वापसी करते हुए चैंपियनशिप जीती है। वह अब स्मैकडाउन का नया चेहरा बन चुके हैं और इस वजह से उन्हें शुरुआत में ही चुना जाएगा।


#1 बैकी लिंच

बैकी एक टॉप स्टार बन चुकी हैं। उन्होंने रेसलमेनिया मेन इवेंट किया है और इसके साथ ही वह WWE के 2K20 वीडियो गेम के कवर पर भी रही हैं। अब वह इस बार टॉप पिक बनने की सबसे बड़ी दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें:- फेमस सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग को बताया सबसे बड़ा झूठा

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda