पिछला हफ्ता रेसलिंग फैंस के लिए काफी ज्यादा खास रहा। फैंस को रॉ का सीजन प्रीमियर देखने को मिला और इसके अलावा NXT और AEW के बीच रेटिंग्स की लड़ाई भी देखने को मिली। इन सबके अलावा स्मैकडाउन का FOX स्पोर्ट्स पर शानदार डेब्यू हुआ।
स्मैकडाउन के एपिसोड के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप मैच हुआ था। यह मुकाबला काफी ज्यादा चर्चा में रहा है, क्योंकि द बीस्ट ने लगभग 5 सेकंड में किंग्सटन को हराकर टाइटल पर कब्जा कर लिया था।
ये भी पढ़ें: SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाई
किसी भी फैन ने कोफी की जबरदस्त टाइटल रन का अंत इस प्रकार से नहीं सोचा होगा। इसके बाद पूर्व UFC फाइटर केन वैलासकेज़ ने चौंकाने वाला डेब्यू किया। अब हमें क्राउन ज्वेल में दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा।
खैर, कई सारे लोगों के मन में सवाल है कि ब्रॉक लैसनर को आखिर स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप क्यों दी गयी। आइए जानते हैं 5 कारणों पर जिसके चलते ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप जीती।
#5 कोफी किंग्सटन के टाइटल रन खत्म होने की कगार पर था
कोफी ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद फैंस उन्हें बतौर चैंपियन देखना काफी ज्यादा पसंद रहे थे। न्यू डे के सदस्य ने केविन ओवेंस, डॉल्फ ज़िगलर, डेनियल ब्रायन, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन को बतौर चैंपियन हराया था।
इसके बाद उन्हें फाइटिंग चैंपियन माना जाने लगा लेकिन उनके पास लंबे समय से टाइटल मौजूद था और अब हर एक फैन नया चैंपियन देखना चाहता था। स्मैकडाउन के खास एपिसोड को ज्यादा यादगार बनाने के लिए WWE ने टाइटल चेंज प्लान किया और उन्होंने इसके लिए लैसनर को चुना।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 WWE, केन वैलासकेज़ को AEW से दूर रखना चाहता था
रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE और AEW दोनों ही पूर्व UFC सुपरस्टार केन वैलासकेज़ को अपनी कंपनी में बुलाना चाहते थे। दोनों ने ही इस MMA दिग्गज के सामने ऑफर्स रखे थे।
WWE ने उन्हें वर्ल्ड टाइटल देने का ऑफर दिया होगा और शायद इस वजह से वह विंस की कंपनी के साथ जुड़े हैं। केन के लिए द बीस्ट बतौर चैंपियन एक अच्छा विकल्प है क्योंकि दोनों की स्टोरीलाइन पहले से ही तैयार है।
#3 ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन को एक स्पोर्ट्स जैसा लुक देंगे
कोफी किंग्सटन भले ही एक अच्छे चैंपियन रहे हों लेकिन उन्हें देखकर किसी भी तरह से नहीं लगता था कि वह एक स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के टॉप चैंपियन हैं। FOX, स्मैकडाउन को एक स्पोर्ट्स ब्रांड की तरह दिखाना चाहता था।
द बीस्ट एक स्पोर्ट्स शो के लिए बतौर चैंपियन कोफी से अच्छा विकल्प थे। इस वजह से उन्हें शो की शुरुआत में ही WWE चैंपियनशिप दे दी गयी। इससे फैंस को शो में एक स्पोर्ट्स लुक देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: फेमस सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग को बताया सबसे बड़ा झूठा
#2 कोफी शायद रॉ में जाने वाले हैं
कोफी किंग्सटन और न्यू डे 2017 के शेक-अप के बाद से ही स्मैकडाउन का हिस्सा है। हमें स्मैकडाउन के FOX पर डेब्यू के बाद अब ड्राफ्ट देखने को मिलने वाला है। WWE ने कुछ समय पहले ही न्यू डे से टैग टीम चैंपियनशिप ले ली थी।
शायद वो इस टीम को रॉ में भेजना चाहते थे लेकिन उस समय कोफी के पास चैंपियनशिप थी। इस वजह से WWE ने किंग्सटन से टाइटल लिया होगा क्योंकि अब वह रॉ में अपने साथियों के साथ ड्राफ्ट हो सकते हैं।
#1 ब्रॉक लैसनर बड़े सुपरस्टार हैं
ब्रॉक लैसनर फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। वह हमेशा से WWE का रेटिंग्स और व्यूअरशिप के अलावा मर्चेंडाइजिंग में भी फायदा कराते हैं। वह WWE में कम दिखाई देते हैं लेकिन जब भी आते हैं तो शो को देखने का नज़रिया बदल जाता है।
कोफी किंग्सटन रेटिंग्स में कंपनी का इतना फायदा नहीं करा सकते थे जितना ब्रॉक लैसनर बतौर चैंपियन WWE का करा सकते हैं। इस कारण से भी WWE ने ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियन दी होगी।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर का चैंपियन बनना WWE को फायदा करा सकता है