इस हफ्ते स्मैकडाउन के खास एपिसोड में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को आसानी से हराकर डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है। ब्रॉक का टाइटल जीतना तो लगभग तय दिखाई दे रहा था लेकिन जिस प्रकार से वह मैच जीते वह काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ थी।
लैसनर ने सिर्फ कुछ सेकंड्स में एक F5 के जरिए न्यू डे के सदस्य को धराशाई कर दिया था। अब हमें WWE चैंपियनशिप शायद ही हर हफ्ते टीवी पर दिखाई देने वाली है क्योंकि वह अब एक पार्ट टाइमर सुपरस्टार के पास चली गयी है।
ये भी पढ़ें:- SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाई
FOX और WWE के बीच एक बड़ी डील हुई है और इस वजह से हमें ब्रॉक लंबे समय बाद टीवी पर लड़ते हुए दिखाई दिए। अगर कंपनी ब्रॉक लैसनर को सही तरह से बुक करता है तो वह बतौर चैंपियन बढ़िया काम कर सकते हैं।
इसलिए आइए नजर डालते हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से ब्रॉक लैसनर का चैंपियन बनना WWE को फायदा करा सकता है।
#5 वह एक बड़े सुपरस्टार है
ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार है। वह हमेशा से कंपनी का फायदा करते आ रहे हैं। वह बहुत कम टीवी पर नजर आते हैं लेकिन जब भी आते हैं तो रेटिंग्स और व्यूअरशिप में बड़ा उछाल आ जाता है।
इस दौरान अगर उनके पास WWE चैंपियनशिप हो तो फिर वह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण रेसलर बन जाते हैं। द बीस्ट के पास अच्छी स्टार पावर है और उन्हें देखने के लिए हर एक रेसलिंग फैन उत्साहित रहता है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को फिर टाइटल देने और एक बड़े UFC सुपरस्टार के साथ फ़्यूड मे डालने से साफ पता चलता है कि वह कंपनी के लिए एक बड़े 'ड्रा' है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 IC चैंपियनशिप को स्पॉटलाइट मिलेगी
जब ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन थे, तब इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को रॉ का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता था। सैथ रॉलिंस को पिछले साल बतौर IC चैंपियन ज्यादा पसंद किया जाता था।
यहां तक कि फैंस भी मानते थे कि यह टाइटल ही रॉ की मेन बेल्ट है। ब्रॉक के WWE चैंपियन बनने से IC चैंपियनशिप को एक बार फिर स्पॉटलाइट में आने का मौका मिलेगा और उसका महत्व काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
#3 नए सुपरस्टार को उभरने का मौका मिलेगा
ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में उतरना एक चैंपियनशिप जीतने से कम नहीं है। पिछले कुछ समय में फिन बैलर, डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस ने बीस्ट के साथ रिंग में काम किया है।
भले ही ब्रायन, बैलर और एजे को जीत नहीं मिली हो लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ है। ब्रॉक के चैंपियन बनने से रे मिस्टीरियो, अली, बडी मर्फ़ी आदि जैसे सुपरस्टार्स को उभरने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- लगभग 5 सेकेंड्स में चैंपियन बनने के बाद अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनर
#2 कंपनी को एक नया स्टार मिलेगा
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने जब ब्रॉक लैसनर को हराया तो उन्हें असली टॉप स्टार का दर्जा मिलने लगा। द बीस्ट को पराजित करना आसान काम नहीं है लेकिन जो यह काम कर देता है वह टॉप स्टार बन जाता है। फिलहाल कंपनी को कई सारे मेगास्टार्स की जरूरत है।
नए और फ्रेश सुपरस्टार्स ब्रॉक को हराकर चैंपियनशिप जीतने के साथ कंपनी में एक बड़ा पद पा सकते हैं। कंपनी के पास रिकोशे, केविन ओवेन्स और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स जो बीस्ट को पराजित करके टॉप स्टार बन सकते हैं।
#1 WWE चैंपियनशिप फिर मेन इवेंट में आ जाएगी
WWE के पास वर्तमान में दो बड़ी चैंपियनशिप मौजूद है। पहली यूनिवर्सल टाइटल और दूसरी WWE टाइटल। हर बड़े इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मेन इवेंट में रहती थी। उस समय रॉ WWE के लिए A शो था।
अगर पिछले कुछ शोज़ देख लिए जाए तो वहां पर WWE टाइटल को मेन इवेंट में आने का मौका नहीं मिल रहा था। अब क्योंकि ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन है तो वह आसानी से इस टाइटल को मेन इवेंट में लेकर जा सकते हैं।