हिमा दास के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, 15 दिन में जीता चौथा स्वर्ण पदक

हिमा दास
हिमा दास

भारतीय धावक हिमा दास ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुए टेबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इसी के साथ हिमा दास ने महज 15 दिन के अंदर ही 4 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं। वहीं मोहम्मद अनस यहिया ने भी पुरुषों के 400 मीटर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता।

हिमा ने महज 23.25 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की। जबकि दूसरे स्थान पर वीके विस्मया रहीं जिन्होंने 23.43 सेकेंड का समय लिया। 2 जुलाई से लेकर अब तक हिमा दास 4 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। सबसे पहले उन्होंने पोलैंड में हुए पोन्जान एथलेटिक्स ग्रान्ड पिक्स में 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उसके बाद 7 जुलाई को पोलैंड में हुए कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर स्पर्धा में एक और गोल्ड मेडल उन्होंने अपने नाम किया। फिर 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुए क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं के 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अब उन्होंने एक और स्वर्ण पदक जीत लिया है।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: हिमा दास ने 2 हफ्ते के अंदर जीता तीसरा गोल्ड मेडल

15 दिन के अंदर 4 स्वर्ण पदक जीतने के बाद हिमा दास को चारों तरफ से बधाई मिल रही है और लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर हिमा दास को बधाई दी। उन्होंने लिखा 'हमारी गोल्डन गर्ल को कोई नहीं रोक सकता है। वो हर भारतीय के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। मुश्किल की इस घड़ी में वो आसाम के लिए एक किरण हैं। आप अपनी इस उपलब्धि का लुत्फ उठाइए और जो कर रहीं हैं, वो ऐसे ही करते रहिए।'

दिग्गज एक्टर अजय देवगन ने भी ट्वीट कर हिमा दास को बधाई दी।

इसके अलावा और भी कई लोगों ने ट्वीट कर हिमा दास को बधाई दी।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now