एनआईएस पटियाला में 26 एथलीट्स निकले कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव

एनआईएस पटियाला
एनआईएस पटियाला

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्र ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में विभिन्न स्पर्धाओं के शिविरों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 380 सदस्यों में से 26 को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि इन 26 पॉजिटिव में से कोई भी टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाला एथलीट नहीं है।

साई के सूत्र ने पुष्टि की है कि भारतीय पुरुष बॉक्सिंग प्रमुख कोच सीए कुटप्‍पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्‍लन उनमें शामिल हैं, जो कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। साई के सूत्र ने कहा, 'हाल में एनआईएस पटियाला में करीब 380 खिलाड़ियों की कोविड-19 जांच की गई। ये जांच औचक नहीं थी बल्कि सभी की कराई गई ।'

पता चला है कि 26 में से 10 मामले संस्थान में ट्रैक एवं फील्ड ट्रेनिंग कर रहे ग्रुप में से हैं। साई सूत्र ने आगे कहा, 'इन 380 में से 26 एथलीट वायरस के लिए पॉजिटिव आए हैं, लेकिन अच्छी चीज यह है कि वे ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। इन पॉजिटव आए एथलीटों को पृथकवास में रखा गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है।'

एनआईएस में मुख्यत: ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज, ट्रैक एवं फील्ड एथलीट और भारोत्तोलकों के अलावा अन्य स्पर्धाओं के एथलीट भी रहते हैं।

हालांकि सभी भारोत्तोलक वायरस की जांच में नेगेटिव आए हैं। जिन मुक्केबाजों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार और इंडिया ओपन के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट संजीत शामिल हैं। एक अन्य सूत्र ने कहा, 'अभी कुछ और रिपोर्ट का इंतजार है। मुक्केबाजी में अब कोविड-19 पॉजिटिव के सात मामले हो गये हैं।'

बॉक्सिंग स्‍क्‍वाड के आठ सदस्‍य कोविड-19 टेस्‍ट में निकले पॉजिटिव

इससे पहले भारतीय बॉक्सिंग स्‍क्‍वाड के आठ सदस्‍य जिसमें तीन मुक्‍केबाज शामिल है, कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। तुर्की में प्रतियोगिता दौरे पर आए भारतीय बॉक्सिंग स्‍क्‍वाड के सदस्‍यों को इस्‍तानबुल में क्‍वारंटीन किया गया है। कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट गौरव सोलंकी (57 किग्रा), प्रयाग चौहान (75 किग्रा) और ब्रिजेश यादव (81 किग्रा) एक सप्‍ताह पहले टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इन्‍हें पृथकवास कर दिया गया था जबकि टूर्नामेंट 19 मार्च को समाप्‍त हुआ था।

टीम के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'कोच धर्मेंद्र यादव और संतोष बिरमोले, फिजियोथेरेपिस्‍ट शिखा केडिया और डॉ उमेश के साथ वीडियो एनालिस्‍ट नितिन कुमार और अन्‍य सदस्‍य एकांतवास में रखा गया है।'

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications