भारतीय बैडमिंटन के 'जय-वीरू' हैं सात्विक-चिराग, देश को दिलाया ऐतिहासिक कॉमनवेल्थ गोल्ड

चिराग-सात्विक की जोड़ी ने पहली बार देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष डबल्स का गोल्ड दिलाया है
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने पहली बार देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष डबल्स का गोल्ड दिलाया है

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन देश को बैडमिंटन में ऐतिहासक गोल्ड मेडल मिला और ये मेडल सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दिलाया। सात्विक-चिराग ने मेजाबन इंग्लैंड की पुरुष डबल्स जोड़ी को फाइनल में हराकर भारत को पहली बार इस स्पर्धा का गोल्ड दिलाया। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में ये जोड़ी गोल्ड के काफी नजदीक थी लेकिन फाइनल में हारकर सिल्वर से संतोष करना पड़ा था।

गोपीचंद अकादमी की देन हैं दोनों

भारत के कई मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ियों की तरह ही सात्विक और चिराग, दोनों ही पुलेला गोपिचंद की बैडमिंटन अकादमी की देन हैं। दोनों ने यहीं बैडमिंटन की बारीकियां सीखीं और डबल्स में विश्व टॉप 10 में आने का सफर तय किया।

चिराग शेट्टी का जन्म मुंबई में साल 1997 में हुआ तो सात्विक साल 2000 में आंध्रप्रदेश के अमलापुरम में जन्में। सात्विक के पिता और भाई, दोनों बैडमिंटन खेल चुके हैं, ऐसे में उनका बैडमिंटन के प्रति झुकाव स्वाभाविक है।

सात्विक और चिराग ने पहली बार 2016 में मॉरिशस ओपन के रुप में करियर का पहला डबल्स खिताब जीता। इसी साल दोनों इंडिया इंटरनेशनल सीरीज के उप विजेता भी बने। दोनों ने फिर टाटा ओपन और बांग्लादेश इंटरनेशनल में भी बाजी मारी। साल 2018 में इस जोड़ी ने हैदराबाद ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल जीतकर रैंकिंग में सुधार किया। 2019 में थाईलैंड ओपन के रूप में इन्होंने अपने करियर का पहला सुपर 500 डबल्स खिताब जीता। उसी साल फ्रेंच ओपन सुपर 750 में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

2022 की शुरुआत में सात्विक और चिराग ने इंडिया ओपन सुपर 500 की ट्रॉफी जीती। इस साल मई में थॉमस कप विजेता भारतीय टीम की मुख्य डबल्स जोड़ी सात्विक और चिराग की ही थी। कॉमनवेल्थ गेम्स में ये जोड़ी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी और उन्हें दूसरी वरीयता मिली थी।

इस जोड़ी ने पूरी स्पर्धा में एक भी सेट नहीं गंवाया और फाइनल में भी सीधे सेटों से जीत दर्ज की। दोनों मिक्स्ड टीम इवेंट का सिल्वर पहले ही जीत चुके थे। लेकिन पुरुष डबल्स का गोल्ड इसलिये भी खास था क्योंकि 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में ये जोड़ी फाइनल में हारी थी और तब उन्हें इंग्लैंड की जोड़ी ने मात दी थी। इस बार सात्विक-चिराग ने इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर गोल्ड जीता।

Quick Links