Create

डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में लक्ष्य सेन ने प्रणॉय को हराया, किदाम्बी श्रीकांत बाहर

लक्ष्य ने इस साल पहली बार प्रणॉय को हराने में कामयाबी हासिल की है।
लक्ष्य ने इस साल पहली बार प्रणॉय को हराने में कामयाबी हासिल की है

डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भारत के लिए मिले-जुले परिणाम आए। लक्ष्य सेन ने भारत के ही एचएस प्रणॉय को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया तो साल 2017 के चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए।

Denmark Open 2022: Lakshya Sen wins 21-9, 21-18 against fellow compatriot HS Prannoy in an all India clash in Men's Singles - Round of 16. 💪🇮🇳🇮🇳#IndianSports #Badminton 🏸 https://t.co/Uk4tbsm8gb

लक्ष्य सेन और एच एस प्रणॉय के बीच हुए मैच में सेन ने बेहद मजबूत तरीके से जीत हासिल की । सेन ने प्रणॉय को 21-9, 21-18 से मात दी। सेन ने 40 मिनट चले मैच के पहले सेट में तो सेन से हर अंक के साथ बढ़त बनाई। एक समय सेन 17-5 से आगे थे, ऐसे में प्रणॉय ने वापसी की कोशिश करनी चाही लेकिन सेन के सामने वो कमजोर नजर आए। दूसरे सेट में शुरुआत से दोनों के बीच की टक्कर काफी जोरदार रही। 17-17 पर बराबर स्कोर के बाद सेन ने बढ़िया ड्रॉप शॉट्स के साथ सेट और मैच अपने नाम किया।

Tough one against @lakshya_sen last night! Body slowly getting back to where I want it to be. Back to work from today for a better show in Paris next week 💪#DenmarkOpen2022 https://t.co/kKBh95Dc35

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये करियर की 5वीं भिडंत थी और तीसरी बार सेन को जीत मिली। खास बात ये है कि इससे पहले हुए दो मुकाबलों में प्रणॉय ने सेन पर जीत हासिल की थी जिसमें इस साल की विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर का मैच भी शामिल था।

वहीं पुरुष सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत की हार के साथ भारत को काफी निराशा लगी। श्रीकांत को सातवीं सीड सिंगापुर के लोह कीन यू ने हराया जो 2021 में विश्व चैंपियन बने थे। लोह ने मैच सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से जीता। खास बात ये है कि 2021 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में लोह ने ही श्रीकांत को हराकर खिताब जीता था। अब श्रीकांत अगले हफ्ते से हो रहे फ्रेंच ओपन में खेलेंगे जहां पहले दौर में उनका सामना लक्ष्य सेन से होगा।

सात्विक-चिराग की शानदार जीत

पुरुष डबल्स में सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सातवीं सीड भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में इंडोनिशिया के मुहम्मद शोहिबुल फिकरी-बागस मौलाना को 21-14, 21-16 से मात दी। इंडोनिशियाई जोड़ी ने इसी साल ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब जीता था। क्वार्टरफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना चौथी वरीयता प्राप्त और विश्व चैंपियन मलेशियाई जोड़ी से होगा। लेकिन अन्य डबल्स मुकाबलों में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। महिला डबल्स के दूसरे दौर में त्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी हारकर बाहर हो गई तो मिक्स्ड डबल्स में तनिषा क्रास्टो और ईशान भटनागर भी हारकर बाहर हो गए।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment