सिंधु ने ग्रुप-बी में स्पेनिश खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात दी। यह मुकाबला 46 मिनट चला। सिंधु ने इसी के साथ ही मारिन से रियो ओलम्पिक-2016 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। मारिन ने फाइनल में सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था और सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। सिंधु अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर हैं जबिक पहला स्थान पर चीन की यु सुन हैं। तीसरे पर मारिन और चौथे पर जापान की अकाने यामागुची। पहले गेम में मारिन सिंधु को कुछ टक्कर दे पाई लेकिन अंत में आते-आते वह सिंधु के शानदार खेल के आगे पस्त हो गई। दूसरे गेम में स्पेनिश खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह भारतीय खिलाड़ी के आक्रामक खेल के आगे मात खा गईं। सिंधु ने बुधवार को अपने पहले राउंड रोबिन मैच में जापान यामागुची को 12-21, 21-8, 21-15 के अंतर से हराया था। दूसरे ग्रुप मैच में गुरुवार सिंधु को चीन की यू सुन ने राउंड रोबिन मुकाबले में 21-15, 21-17 से हराया था। --आईएएनएस