जर्मनी में खेले जा रहे हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत के टॉप सीड लक्ष्य सेन के चौंकाने वाली हार मिली है वहीं मिक्स्ड डबल्स में भारत के ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में सातवीं सीड लक्ष्य को हांगकांग के NG का लॉन्ग एन्गस ने आसानी से 21-12, 21-5 से हराकर बाहर कर दिया। साल 2019 में यहां चैंपियन रह चुके लक्ष्य विश्व रैंकिंग में नंबर 8 पर हैं जबकि एन्गस नबंर 15 पर।
महज 27 मिनट तक चले मैच में लक्ष्य एन्गस के सामने बेबस नजर आए। पहले गेम में 21-12 से हारने के बाद दूसरे गेम में तो लक्ष्य अपने पुराने अंदाज में नजर ही नहीं आए। लक्ष्य की ये लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर की हार है। इससे पहले पिछले ही हफ्ते फ्रेंच ओपन के पहले दौर में वो किदाम्बी श्रीकांत के हाथों हारकर बाहर हो गए थे। वहीं सितंबर के महीने में जापान ओपन के पहले दौर में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीकांत, प्रणॉय से उम्मीद
पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य की हार के बाद भारतीय फैंस की उम्मीद किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय से है। दोनों बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। विश्व नंबर 11 श्रीकांत का सामना पहले दौर में विश्व नंबर 21 चीन के लू गुआंग जू से होगा, वहीं विश्व नंबर 12 प्रणॉय का मैच इंडोनिशिया के शेसार हिरेन रुसतावितो से होगा। पुरुष सिंगल्स में भारत के समीर वर्मा भी भाग ले रहे हैं और वह पहले दौर में छठी सीड इंडोनिशियाई खिलाड़ी जॉनाथन क्रिस्टी का सामना करेंगे।
महिला सिंगल्स में पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल पहले दौर में चौथी सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबैमरंगफैन से भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 9वां मुकाबला होगा। इससे पहले हुए 8 मुकाबलों में 5 में बुसानन ने जीत हासिल की है जबकि 3 मैच साइना के नाम रहे हैं। वहीं मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप भी बुधवार को अपने चुनौती पेश करेंगी।
डबल्स में भारत की टॉप जोड़ी सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी को प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता मिली है। हाल ही में फ्रेंच ओपन जीतने वाली यह भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे के ली यैंग-लु चेन के खिलाफ मैदान में उतरेगी। एम आर अर्जुन-ध्रुव कपिला और कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन भी आज पहले दौर में मुकाबला खेलेंगे।
