Create

हायलो ओपन : पहले दौर में हारकर बाहर हुए लक्ष्य सेन, श्रीकांत और प्रणॉय आज करेंगे अभियान की शुरुआत

इस बार पहले दौर में हारने वाले लक्ष्य ने साल 2019 में यहां खिताब जीता था।
इस बार पहले दौर में हारने वाले लक्ष्य ने साल 2019 में यहां खिताब जीता था

जर्मनी में खेले जा रहे हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत के टॉप सीड लक्ष्य सेन के चौंकाने वाली हार मिली है वहीं मिक्स्ड डबल्स में भारत के ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में सातवीं सीड लक्ष्य को हांगकांग के NG का लॉन्ग एन्गस ने आसानी से 21-12, 21-5 से हराकर बाहर कर दिया। साल 2019 में यहां चैंपियन रह चुके लक्ष्य विश्व रैंकिंग में नंबर 8 पर हैं जबकि एन्गस नबंर 15 पर।

महज 27 मिनट तक चले मैच में लक्ष्य एन्गस के सामने बेबस नजर आए। पहले गेम में 21-12 से हारने के बाद दूसरे गेम में तो लक्ष्य अपने पुराने अंदाज में नजर ही नहीं आए। लक्ष्य की ये लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर की हार है। इससे पहले पिछले ही हफ्ते फ्रेंच ओपन के पहले दौर में वो किदाम्बी श्रीकांत के हाथों हारकर बाहर हो गए थे। वहीं सितंबर के महीने में जापान ओपन के पहले दौर में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

श्रीकांत, प्रणॉय से उम्मीद

पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य की हार के बाद भारतीय फैंस की उम्मीद किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय से है। दोनों बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। विश्व नंबर 11 श्रीकांत का सामना पहले दौर में विश्व नंबर 21 चीन के लू गुआंग जू से होगा, वहीं विश्व नंबर 12 प्रणॉय का मैच इंडोनिशिया के शेसार हिरेन रुसतावितो से होगा। पुरुष सिंगल्स में भारत के समीर वर्मा भी भाग ले रहे हैं और वह पहले दौर में छठी सीड इंडोनिशियाई खिलाड़ी जॉनाथन क्रिस्टी का सामना करेंगे।

Some 🔥 matchups on day 2️⃣. ⚔️All the best champs! 🤜🤛#HyloOpen2022#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/GT4o8fIgOS

महिला सिंगल्स में पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल पहले दौर में चौथी सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबैमरंगफैन से भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 9वां मुकाबला होगा। इससे पहले हुए 8 मुकाबलों में 5 में बुसानन ने जीत हासिल की है जबकि 3 मैच साइना के नाम रहे हैं। वहीं मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप भी बुधवार को अपने चुनौती पेश करेंगी।

डबल्स में भारत की टॉप जोड़ी सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी को प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता मिली है। हाल ही में फ्रेंच ओपन जीतने वाली यह भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे के ली यैंग-लु चेन के खिलाफ मैदान में उतरेगी। एम आर अर्जुन-ध्रुव कपिला और कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन भी आज पहले दौर में मुकाबला खेलेंगे।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment