भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ब्राजील में हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल की बौछार कर दी। SL3 कैटेगरी के सिंगल्स में कुमार नीतेश ने पैरालंपिक चैंपियन भारत के ही प्रमोद भगत को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। नीतेश ने 21-12, 21-13 से जीत हासिल की। खास बात यह है कि इस कैटेगरी का ब्रॉन्ज भी भारत के नाम रहा जहां सुकांत कदम ने यह पदक हासिल किया।

वहीं 18 साल की नित्या श्री ने महिला सिंगल्स और डबल्स दोनों में ही गोल्ड अपने नाम किया। नित्या श्री ने महिला सिंगल्स की S6 कैटेगरी के फाइनल में पेरू की जियुलियाना फ्लोरेस को 22-20, 21-11 से मात देकर गोल्ड जीता। इसके बाद भारत के शिवराजन सोलइमलई के साथ मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हांगकांग की जोड़ी को हराकर दूसरा गोल्ड अपने नाम किया।
पैरा बैडमिंटन स्टार प्रमोद भगत और सुकांत कदम की जोड़ी ने SL3-SL4 कैटेगरी के फाइनल में दक्षिण कोरिया के जू डोंगजे-शिन क्यूंग की जोड़ी को बेहद कड़े मैच में 22-20, 21-19 से मात दी। 34 साल के प्रमोद ने 2021 में हुए टोक्यो पैरालंपिक खेलों में पुरुष सिंगल्स SL3 स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता था। प्रमोद 2015, 2017 और 2022 में इसी स्पर्धा में विश्व चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। यही नहीं, प्रमोद साल 2013 और 2019 में पुरुष डबल्स विश्व चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। आखिरी बार प्रमोद ने 2021 में मनोज सरकार के साथ मिलकर किसी अंतरराष्ट्रीय पैरा स्पर्धा का डबल्स गोल्ड जीता था।
मानसी जोशी को अपने वर्ग के महिला सिंगल्स फाइनल में हार के साथ सिल्वर मिला जबकि तरुण को भी सिंगल्स फाइनल में सिल्वर से संतोष करना पड़ा। पुरुष डबल्स की SU5 कैटेगरी के फाइनल में भारत के चिराग बड़ेथा और राज कुमार की जोड़ी को मलेशिया के मोहम्मद फरीज और चेयाह लिएक ने 21-13, 21-18 से मात दी। भारत को इस टूर्नामेंट में 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज समेत कुल 24 पदक मिले।
