Rio Olympics 2016, India, Badminton: प्री- क्वार्टरफाइनल में पहुंचे किदम्बी श्रीकांत

भारत के किदम्बी श्रीकांत ने यहाँ अपने ग्रुप मैच में स्वीडन के हेनरी हर्सकाइनेन को सीधे गेम्स में 21-6, 21-18 से हरा दिया है। पहले मैच में मेक्सिको के लीनो मुओज़ को हराने वाले श्रीकांत ने ग्रुप में दो मैच जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रीक्वार्टरफाइनल में उनका सामना डेनमार्क के जान जोर्गेंसेन और फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज़ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। प्री-क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल करके श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में पहुँचने का प्रयास करेंगे। श्रीकांत ने यहाँ दूसरा गेम 21-18 से जीत लिया है और इसी के साथ मैच जीतकर वो प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुँच गए हैं हेनरी ने यहाँ वापसी करते हुए दो पॉइंट हस्सिल किये और स्कोर अब 19-18 श्रीकांत के पक्ष में


19-16 से आगे हैं श्रीकांत और मैच जीतने से अब सिर्फ दो पॉइंट दूर


18-15 की बढ़त श्रीकांत के पास और वो मैच जीतने से अब सिर्फ तीन पॉइंट दूर


श्रीकांत ने अब तीन पॉइंट की बढ़त बना ली है और दूसरे गेम में वो 17-14 से आगे


हेनरी हालाँकि मुकाबले में बने हुए हैं और दूसरे गेम में अभी श्रीकांत 16-14 से आगे


श्रीकांत का दूसरे गेम में इंटरवल के बाद बढ़िया प्रदर्शन और बढ़त उनकी 15-13 की


इंटरवल के बाद श्रीकांत ने गेम में अब 13-12 की बढ़त बना ली है और अब वो इस गेम में बढ़त को बरक़रार रखना चाहेंगे


इंटरवल के समय हेनरी ने 11-10 की अहम बढ़त ले ली है, अगर श्रीकांत को ये गेम और मैच जीतना है तो उन्हें हेनरी पर दबाव बनाना होगा


दोनों खिलाड़ी काफी बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए और दूसरे गेम में अब स्कोर 10-10


एक-एक पॉइंट के लिये यहाँ जबरदस्त संघर्ष और दूसरा गेम 9-9 से बराबर


दूसरा गेम काफी रोमंचक स्थिति में और मुकाबला अब 8-8 की बराबरी पर


श्रीकांत के पास अब 7-6 की बढ़त दूसरे गेम में


श्रीकांत ने यहाँ बेहतरीन तरीके से गेम को 6-6 की बराबरी पर ला दिया है


श्रीकांत यहाँ गेम में बने हुए हैं और बढ़त को लगातार कम करने की कोशिश में लगे हैं, फ़िलहाल हेनरी 6-5 से आगे


हेनरी ने इस गेम में अपनी बढ़त को बरक़रार रखा है और अब उनके पास 5-4 की बढ़त


पहले पांच पॉइंट में 3 हेनरी और 2 श्रीकांत के नाम


दूसरे गेम की शुरुआत में हेनरी ने 2-1 की बढ़त बना ली है लेकिन श्रीकांत वापसी करने में पूरी तरह से सक्षम


पहले गेम के शुरुआत से ही श्रीकांत ने हेनरी के ऊपर दबाव बना दिया था और इंटरवल के समय 11-2 की मजबूत बढ़त ले ली थी, उसके बाद उन्हें पहला गेम जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई


किदम्बी श्रीकांत ने पहला गेम यहाँ 21-6 से जीत लिया है और अब वो मैच जीतने की ओर बढ़ रहे हैं

दो और पॉइंट, बेहतरीन हाफ स्मैश और श्रीकांत अब 19-5 से आगे


श्रीकांत के पास अब 12 पॉइंट की बढ़त और हर तरह के शॉट को खेल रहे हैं, स्कोर पहले गेम में 17-5


बहुत ही बढ़िया शॉट और हेनरी के पास की मौका नहीं, बढ़त अब 14-5 की


इंटरवल के बाद शुरुआती पांच पॉइंट में श्रीकांत ने तीन पॉइंट गंवाया है लेकिन अभी भी उनके पास पहले गेम में 13-5 की मजबूत बढ़त


इंटरवल के समय श्रीकांत के पास 11-2 की बढ़त और पहला गेम जीतने की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं श्रीकांत, विरोधी यहाँ दबाव में आ गए हैं


श्रीकांत यहाँ काफी आत्म-विश्वास के साथ खेल रहे हैं और उन्होंने पहले गेम में 9-2 की शानदार बढ़त बना ली है


बहुत ही बढ़िया रैली और श्रीकांत ने जबरदस्त स्मैश मारा, बढ़त अब श्रीकांत के पास 7-2 की


टॉस जीतकर श्रीकांत ने कोर्ट चुना था और इस चीज़ का उन्हें फायदा मिल रहा है, बढ़त अब 5-1, बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं श्रीकांत


मैच शुरू हो चुका है और श्रीकांत ने पहले गेम के शुरुआत में 2-1 की बढ़त बना ली है


नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट में और आज बैडमिंटन में भारत के किदम्बी श्रीकांत का सामना स्वीडन के हेनरी हर्सकाईनेन से होगा। आज इससे पहले भारत की नंबर 1 साइना नेहवाल उलटफेर का शिकार होकर पहले ही राउंड में बाहर हो गईं। वहीँ एक और महिला खिलाड़ी पीवी सिन्धु का मैच भी अगला होगा और वो जीत के साथ अगले राउंड में प्रवेश करना चाहेंगी। श्रीकांत ने अपने पहले मैच में मेक्सिको के लीनो मुनोज़ को सीधे सेटों में हराया था। आज का मैच जीतकर वो प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं। हर्सकाईनेन के साथ 2014 में हुए मुकाबले में श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा था और आज वो उस हार का बदला लेना चाहेंगे। कुछ ही देर में ये मुकाबला शुरू होने वाला है, हम पल-पल की खबरों को लेकर आपके साथ हाज़िर रहेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now