भारतीय शटलर अजय जयराम ने मंगलवार को पुरुष सिंगल्स के अपने पहले मुकाबले में बेल्जियम के मैक्सिम मोरील्स को एकतरफा मुकाबले में मात देकर सारलोरलक्स ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पूर्व विश्व नंबर-13 अजय जयराम ने सारलैंडहॉल सारब्रूकन में सिर्फ 19 मिनट में मैक्सिम को 21.8, 21-8 से मात दी। अजय जयराम का अब अगले दौर में मुकाबला नीदरलैंड्स के तीसरे वरीय मार्क कालिजोउ से होगा।
अजय जयराम ने बेल्जियम के शटलर के खिलाफ जोरदार शुरूआत की और फटाफट 6-0 की बढ़त बनाई। ब्रेक के पहले अजय जयराम 11-4 की बढ़त पर थे। ओपनिंग गेम में अजय जयराम ने अपना दबदबा बनाए रखा और आसानी से 21-8 से जीता। दूसरे गेम में मैक्सिम ने 4-6 का अंतर कर दिया था, लेकिन फिर अजय जयराम ने अपनी लय पकड़ी और लगातार 11 अंक हासिल करते हुए स्कोर 17-6 कर दिया। अजय जयराम को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और आसानी से दूसरा गेम भी 21-8 से अपने नाम कर लिया। गत चैंपियन लक्ष्य सेन, 2018 विजेता शुभांकर डे और युवा मालविका बंसोड़ भी आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।
डेनमार्क ओपन की नाकामी भुलाना चाहेंगे अजय जयराम
अजय जयराम लारलोरलक्स ओपन में एक खास मकसद के साथ आए हैं। वह डेनमार्क ओपन की नाकामी को यहां मिटाना चाहेंगे। अजय जयराम को डेनमार्क ओपन के पहले ही राउंड में एंडर्स एंटोनसेन के हाथों 12-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। डेनमार्क ओपन से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन की सात महीने बाद वापसी हुई थी।
अजय जयराम डेनमार्क जाने से पहले फ्लाइट को लेकर भी उलझ गए थे। अजय जयराम को डेनमार्क ओपन में हिस्सा लेना था। पूर्व विश्व नंबर-13 अजय जयराम को बेंगलुरु-लंदन ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट में बैठने से इंकार किया गया क्योंकि उनके पास यूके का वीजा नहीं था। 33 साल के अजय जयराम ने फिर एयर फ्रांस में टिकट बुक कर लिया था।
अजय जयराम ने पीटीआई से बातचीत में कहा था, 'मैंने पहले ब्रिटिश एयरवेज में फ्लाइट बुक की थी क्योंकि आखिरी रात को बेंगलुरु से फ्रांस की फ्लाइट नहीं थी। शेष टीम दिल्ली से रवाना हुई क्योंकि उन्हें पासपोर्ट लेना था। मगर मुझे फ्लाइट बोर्ड करने की अनुमति नहीं मिली क्योंकि यह यूके के लिए विशेष एयर-बबल फ्लाइट थी और मेरे पास यूके का वीजा नहीं था।' यूके में कोविड-19 मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है, तो लंदन में क्वारंटीन होना जरूरी है।