मोंटे कार्लो मास्टर्स : तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच, रुब्लेव ने दर्ज की करियर की 250वीं जीत

क्ले कोर्ट पर जोकोविच के सिंगल्स करियर की यह 300वीं जीत है।
क्ले कोर्ट पर जोकोविच के सिंगल्स करियर की यह 300वीं जीत है

विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मोंटे-कार्लो मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। सीजन के पहले क्ले कोर्ट ATP 1000 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए जोकोविच ने रूस के ईवान गाखोव को 7-6(5), 6-2 से मात दी। विश्व नंबर 198 गाखोव ने जोकोविच को कड़ी टक्कर देते हुए पहला सेट टाईब्रेक में पहुंचाया। लेकिन जोकोविच ने अपने अनुभव का प्रयोग कर जीत हासिल की। जोकोविच को टूर्नामेंट के पहले दौर में बाई मिला था।

अपने करियर में दो बार, साल 2013 और 2015 में मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीतने वाले जोकोविच के करियर की यह 300वीं क्ले कोर्ट जीत है। जोकोविच ने इस साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतते हुए की और विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर वापस आए। फरवरी में दुबई ओपन के सेमीफाइनल में डेनिल मेदवेदेव के हाथों हारने के बाद जोकोविच पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

जोकोविच के अलावा गत विजेता ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। दूसरी सीड सितसिपास को दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के बेंजामिन बॉन्जी के चोटिल होने के कारण वॉकओवर मिल गया।

सितसिपास लगातार दो साल से मोंटे कार्लो में खिताब जीत रहे हैं। अब उनकी नजर लगातार तीसरा खिताब जीतने पर है। रूस के एंड्री रुब्लेव भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। रूब्लेव ने दूसरे दौर में स्पेन के जॉमे मुनार को कड़े मैच में 4-6, 6-2, 6-2 से मात दी। 25 साल के रूब्लेव के करियर की यह 250वीं जीत है।

विश्व नंबर 13 जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव ने दूसरे दौर में कजाकिस्तान के ऐलेग्जेंडर बुब्लिक पर जीत दर्ज की। ज्वेरेव ने बुब्लिक को 3-6, 6-2, 6-4 से हराते हुए बाहर किया। पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में चोटिल होन के बाद ज्वेरेव पहली बार किसी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 9वीं वरीयता प्राप्त रूस के कैरन खाचानोव, 10वीं सीड पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्कज भी जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गए हैं।

Edited by Prashant Kumar