ओरलींस मास्टर्स : भारत के प्रियांशु ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, टॉप सीड निशिमोतो को दी मात

विश्व नंबर 58 प्रियांशु ने विश्व नंबर 12 केंता निशिमोतो को सीधे सेटों में हराया।
विश्व नंबर 58 प्रियांशु ने विश्व नंबर 12 केंता निशिमोतो को सीधे सेटों में हराया

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने फ्रांस में खेली जा रही ओरलींस मास्टर्स प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर कर टॉप सीड खिलाड़ी को मात दी है। BWF रैंकिंग में 58 नंबर पर काबिज प्रियांशु ने पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में टॉप सीड जापान के केंता निशिमोतो को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर-फाइनल में स्थान पक्का किया। 21 साल के प्रियांशु ने यह मैच 21-8, 21-16 से अपने नाम किया।

प्रियांशु की विश्व नंबर 12 निशिमोतो के खिलाफ यह पहली भिडंत थी। पहले सेट में प्रियांशु का खेल काफी शानदार रहा और उन्होंने जापानी खिलाड़ी को एक बार भी बढ़त लेने का मौका नहीं दिया। दूसरे सेट में एक समय 11-11 से स्कोर बराबर चल रहा था। यहां से प्रियांशु ने लगातार 5 अंक कमाते हुए जीत की ओर कदम बढ़ाया और मैच अपने नाम किया। अब क्वार्टर-फाइनल में प्रियांशु का मुकाबला चीनी ताइपे के ची यू जेन से होगा। जेन ने दूसरे दौर के अन्य मैच में भारत के मिथुन मंजूनाथ पर 21-15, 21-19 से जीत दर्ज की।

महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती उम्मीद बची तान्या हेमंत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। तान्या को जापान की नात्सुकी निदायरा ने 21-8, 21-17 से मात दी। तान्या की हार के साथ ही महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल पहले ही दौर में क्वालीफ़ायर से हारकर बाहर हो गईं थीं।

डबल्स की बात करें तो भारत के लिए केवल पुरुष डबल्स से अच्छी खबर आई जहां ध्रुव कपिला-एमआर अर्जुन की जोड़ी ने विरोधी जापानी जोड़ी को 21-15, 17-21, 21-16 से हराते हुए अंतिम-8 में स्थान पक्का किया। मिश्रित युगल के दूसरे दौर में तनीषा क्रास्टो और साईं प्रतीक की जोड़ी को सातवीं सीड मलेशियाई जोड़ी ने हराया। चेन तांग जेई-तोह एई वेई ने भारतीय जोड़ी को 21-23, 21-17, 23-21 से मात दी। तनीषा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को महिला डबल्स के दूसरे दौर में भी हार मिली।