ओरलींस मास्टर्स : भारत के प्रियांशु ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, टॉप सीड निशिमोतो को दी मात

विश्व नंबर 58 प्रियांशु ने विश्व नंबर 12 केंता निशिमोतो को सीधे सेटों में हराया।
विश्व नंबर 58 प्रियांशु ने विश्व नंबर 12 केंता निशिमोतो को सीधे सेटों में हराया

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने फ्रांस में खेली जा रही ओरलींस मास्टर्स प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर कर टॉप सीड खिलाड़ी को मात दी है। BWF रैंकिंग में 58 नंबर पर काबिज प्रियांशु ने पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में टॉप सीड जापान के केंता निशिमोतो को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर-फाइनल में स्थान पक्का किया। 21 साल के प्रियांशु ने यह मैच 21-8, 21-16 से अपने नाम किया।

This is BIG folks 🔥 21 yr old Priyanshu Rajawat knocks OUT top seed & WR 12 Kenta Nishimoto 21-8, 21-16 in 2nd round of Orleans Masters and moves into QF. ➡️ Nishimoto had won Spain Masters title last week. #OrleansMasters2023 https://t.co/beM9i8hhri

प्रियांशु की विश्व नंबर 12 निशिमोतो के खिलाफ यह पहली भिडंत थी। पहले सेट में प्रियांशु का खेल काफी शानदार रहा और उन्होंने जापानी खिलाड़ी को एक बार भी बढ़त लेने का मौका नहीं दिया। दूसरे सेट में एक समय 11-11 से स्कोर बराबर चल रहा था। यहां से प्रियांशु ने लगातार 5 अंक कमाते हुए जीत की ओर कदम बढ़ाया और मैच अपने नाम किया। अब क्वार्टर-फाइनल में प्रियांशु का मुकाबला चीनी ताइपे के ची यू जेन से होगा। जेन ने दूसरे दौर के अन्य मैच में भारत के मिथुन मंजूनाथ पर 21-15, 21-19 से जीत दर्ज की।

Remarkable wins for Priyanshu & Arjun/Dhruv 🔝🔥Well done boys, keep it up! 💪#OrleansMasters2023#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/ZX9Cdg5EEt

महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती उम्मीद बची तान्या हेमंत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। तान्या को जापान की नात्सुकी निदायरा ने 21-8, 21-17 से मात दी। तान्या की हार के साथ ही महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल पहले ही दौर में क्वालीफ़ायर से हारकर बाहर हो गईं थीं।

Orléans Masters Badminton 2023 presented by VICTORMD - R16 🇮🇳M.R. ARJUN🏅21 17 21 🇮🇳DHRUV KAPILA🏅 🇯🇵Kenya MITSUHASHI15 21 16 🇯🇵Hiroki OKAMURA🕚 in 61 minutes

डबल्स की बात करें तो भारत के लिए केवल पुरुष डबल्स से अच्छी खबर आई जहां ध्रुव कपिला-एमआर अर्जुन की जोड़ी ने विरोधी जापानी जोड़ी को 21-15, 17-21, 21-16 से हराते हुए अंतिम-8 में स्थान पक्का किया। मिश्रित युगल के दूसरे दौर में तनीषा क्रास्टो और साईं प्रतीक की जोड़ी को सातवीं सीड मलेशियाई जोड़ी ने हराया। चेन तांग जेई-तोह एई वेई ने भारतीय जोड़ी को 21-23, 21-17, 23-21 से मात दी। तनीषा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को महिला डबल्स के दूसरे दौर में भी हार मिली।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment