ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : त्रीसा-गायत्री ने पूर्व विश्व नंबर 1 जोड़ी को हराया, लक्ष्य सेन, प्रणॉय, किदाम्बी हारकर बाहर

त्रीसा और गायत्री की जोड़ी के पास पहली बार सेमिफाइनल में पहुंचने का मौका है।
त्रीसा और गायत्री की जोड़ी के पास पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।

भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन के महिला डबल्स क्वार्टर-फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। बर्मिंघम में हो रही प्रतियोगिता में त्रीसा और गायत्री की जोड़ी ने जापान की युकि फुकुशिमा और सयाका हिरोता को 21-14, 24-22 के अंतर से हराया।

खास बात यह है कि युकि-सयाका की जापानी जोड़ी पूर्व विश्व नंबर 1 रह चुकी है और 2018 में ऑल इंग्लैंड का खिताब भी जीता था। ऐसे में विश्व नंबर 17 त्रीसा-गायत्री की उपलब्धि काफी बड़ी है।

क्वार्टर-फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना विश्व नंबर 52 चीन की ली वेन मेई-लियू जुआन से होगा। अगर त्रीसा-गायत्री यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं तो यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला डबल्स जोड़ी होगी। लेकिन गुरुवार का दिन त्रीसा-गायत्री के अलावा बाकी भारतीय खिलाड़ियों के लिए निराशा लेकर आया।

देश के सर्वोच्च पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय को दूसरे दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनिशिया के एंथोनी जिन्टिंग ने तीन सेट तक चले कड़े मैच में मात दी। जिन्टिंग ने 22-20,15-21, 21-17 से मुकाबला अपने नाम किया। वहीं पिछले साल यहां उपविजेता रहे लक्ष्य सेन को डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सन ने 21-13, 21-15 से हराकर बाहर किया। पूर्व विश्व नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत को भी हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नोराओका ने मात दी। दिन के सबसे बड़े उलटफेर में विश्व नंबर 1 और गत विजेता विक्टर एक्सलसन भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए।

छठी सीड भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी को चीन के लियां वेई केंग-वांग चैंग ने 10-21, 21-17, 21-19 से हरा दिया। पहला सेट भारतीय जोड़ी ने आसानी से जीत लिया था, लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में वह चीनी जोड़ी को पछाड़ नहीं सके। भारत की पीवी सिंधू महिला सिंगल्स के पहले दौर में हारकर पहले ही बाहर हो चुकी हैं।