गुवाहाटी में आज प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017-18 के चौथे मैच में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को 4-3 से हरा दिया। अहमदाबाद के लिए पुरुष सिंगल्स में भारत के दो खिलाड़ियों - एचएस प्रनोय और सौरभ वर्मा ने जीत हासिल की। आज का पहला गेम पुरुष सिंगल्स ही था और स्मैश मास्टर्स के सौरभ वर्मा ने वॉरियर्स के प्रतुल जोशी को 15-10, 15-7 से हराया। दूसरा गेम मिक्स्ड डबल्स था और वॉरियर्स के शिन बेक चेओल और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी ने स्मैश मास्टर्स के ली रेगीनाल्ड और कमिला रायटर जूल 15-13, 15-13 से हराकर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरा गेम स्मैश मास्टर्स के लिए ट्रम्प गेम था और वर्ल्ड नंबर एक ताई ज़ू यिंग ने वॉरियर्स की मिशेल ली को 15-6, 15-10 से हराकर अहमदाबाद को 3-1 से आगे कर दिया। चौथे गेम में स्मैश मास्टर्स के एचएस प्रनोय ने वॉरियर्स के वैंग ज़ू वेई को 15-10, 15-14 से हराकर टीम को विजयी बढ़त दिला दी। आखिरी मुकाबला पुरुष डबल्स था और ये वॉरियर्स के लिए ट्रम्प गेम भी था। किम गी जूंग और शिन बेक चेओल की जोड़ी ने स्मैश मास्टर्स के ली रेगीनाल्ड और लॉ चयूक हिम की जोड़ी को 15-8, 15-11 से हराया, लेकिन अहमदाबाद को 4-3 से मैच जीतने से नहीं रोक सके।