प्रीमियर बैडमिंटन लीग के हैदराबाद लेग में आज दिल्ली डैशर्स और नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को दिल्ली ने आसानी के साथ 4-1 से अपने नाम किया। आज के मुकाबले के दोनों ट्रम्प गेम दिल्ली ने जीते। आज का पहला गेम मिक्स्ड डबल्स के रूप में खेला गया, जहाँ दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की तरफ से शिन बेक चेओल और मिशेल ली की जोड़ी ने दिल्ली की व्लादिमीर इवानोव व अश्विनी पोंनप्पा की जोड़ी को 15-13, 15-11 से हरा दिया। दूसरे गेम में दिल्ली ने पुरुष सिंगल्स गेम में वापसी की। वोंग विंग की विन्सेंट ने अजय जयराम को 15-13, 15-10, 15-12 से हरा दिया। आज का तीसरा गेम नॉर्थ ईस्टर्न के लिए ट्रम्प गेम था, जो पुरुष सिंगल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली के तिआन हौवेई ने 15-10, 8-15, 15-11 से जीत लिया। इसके बाद दिल्ली ने अपना ट्रम्प गेम महिला सिंगल्स में खेला, जहाँ सुंग जी ह्यून ने मिशेल ली को 13-15, 15-11, 15-13 से हरा दिया। आज का आखिरी गेम पुरुष डबल्स के रूप में खेला गया। इस मुकाबले को नॉर्थ ईस्टर्न की किम जी जंग व शिन बेक चेओल की जोड़ी ने व्लादिमीर इवानोव व इवान सोज़ोनोव की जोड़ी को 9-15, 15-10, 15-9 से हरा दिया लेकिन नॉर्थईस्टर्न टीम की हार को नहीं बचा पाए। दिल्ली डैशर्स ने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया।
Delhi Dashers delivered when it mattered the most and confirmed their place in the semi-finals after their impressive win tonight over North Eastern Warriors.#DELvNEW #VodafonePBL #SmashTheHouseDown pic.twitter.com/fe5ChMjz0s
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 10, 2018