सिंधू को पहले कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड जीतने पर मिल रही ढेरों बधाई, पीएम ने कहा 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस'

सिंधू ने 2014 में ब्रॉन्ज, 2018 में सिल्वर जीता था और अब 2022 में गोल्ड जीता है।
सिंधू ने 2014 में ब्रॉन्ज, 2018 में सिल्वर जीता था और अब 2022 में गोल्ड जीता है।

भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में महिला सिंगल्स बैडमिंटन का गोल्ड जीत लगातार तीसरी बार इन गेम्स में पदक जीता है। सिंधू ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को सीधे सेटों में मात दी। सिंधू की शानदार उपलब्धि पर पूरा देश सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने में लगा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधू की तारीफ में ट्वीट कर उन्हें 'चैंपियन ऑफ चैंपियन्स' कहा। उन्होंने सिंधू के खेल के प्रति समर्पण की भी सराहना की।

देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिंधू के प्रदर्शन की सराहना करते हुए लिखा कि सिंधू के खेल ने सभी को टीवी के सामने बैठने को मजबूर कर दिया था।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने सिंधू के पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते गए पदकों का जिक्र कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

सिंधू ने 2014 के ग्लागसो खेलों में ब्रॉन्ज जीता था, 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में सिल्वर जीतने में कामयाब हुईं थीं और इस बार उन्होंने मेडल का रंग बेहतर कर गोल्ड अपने नाम किया है।

सिंधू इस बार गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं। उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन भी किया। गोल्ड मेडल मिलने के बाद सिंधू ने अपने कोच किम जी-ह्यून के गले में भी अपना मेडल डाल फोटो खिंचवाई। सिंधू ने कोच, फिजियो और ट्रेनर को अपनी जीत का पूरा श्रेय भी दिया।

2018 में भारत की साइना नेहवाल ने सिंधू को हराकर गोल्ड जीता था।ऐसे में लगातार दूसरी बार भारत को बैडमिंटन का महिला सिंगल्स गोल्ड मिला है।

सिंधू की जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

तेलंगाना सरकार की ओर से भी सिंधू को बधाई देते हुए ट्वीट किया गया। सिंधू बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ईवेंट में इस बार सिल्वर भी जीत चुकी हैं।

Quick Links