प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई। पीबीएल सीजन 3 की शुरुआत 23 दिसंबर से होगी। यह टूर्नामेंट 3 हफ़्तों तक चलने वाला है और इस लीग का फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। पीबीएल 2017-18 के सभी मुकाबले लेग प्रणाली के अनुसार 5 शहरों में खेले जाएंगे। प्रीमियर बैडमिंटन लीग की शुरुआत 23 दिसंबर से गुवाहाटी लेग से होगी, जहाँ 4 मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा लेग देश की राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा, यहाँ 5 मुकाबलों में सभी टीम आमने सामने होंगी। टूर्नामेंट का तीसरा लेग नवाबों के शहर लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। इस लेग में 4 मैच खेले जाने हैं। लखनऊ के बाद लीग का चौथा लेग चेन्नई में खेला जाएगा और पीबीएल का आखिरी लेग हैदराबाद में आयोजित होगा, जहाँ लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले का भी आयोजन किया जाएगा। प्रीमियर बैडमिंटन लीग के सीजन 3 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें चेन्नई स्मैशर्स, अवध वॉरियर्स, नार्थ इस्टर्न वॉरियर्स, हैदराबाद हन्टर्स, दिल्ली डैशर्स, मुंबई रॉकेट्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स और बेंगलुरू ब्लास्टर्स शामिल हैं। पीबीएल के अभी तक 2 सीजन खेले जा चुके हैं। पहला सीजन दिल्ली एसर्स और दूसरा सीजन चेन्नई स्मैशर्स ने अपने नाम किया था। इस सीजन 2 नई टीमों के रूप में नार्थ इस्टर्न वॉरियर्स और अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को शामिल किया गया है।
Mark your ?. The fixtures are out!
The best shuttlers in the world will be coming to India. Get ready for an action-packed season of the Vodafone Premier Badminton League! ? #PBLSeason3 pic.twitter.com/o50rdJdvVf — PBL India (@PBLIndiaLive) November 27, 2017