ओलंपिक आशा किदांबी श्रीकांत और तेजी से उभरते हुए लक्ष्य सेन डेनमार्क ओपन से प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में लौटेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण सात महीने के लंबे ब्रेक के बाद डेनमार्क ओपन के जरिये अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन की वापसी हो रही है। डेनमार्क ओपन 13-18 अक्टूबर के बीच ओडेंसे में खेला जाएगा।
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने अंतिम समय में डेनमार्क ओपन से हटने का फैसला किया तो अब सुपर 750 इवेंट में सभी की नजरें किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन पर रहेंगी। किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन का लक्ष्य डेनमार्क ओपन खिताब जीतने का होगा।
पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत ने तीन साल पहले डेनमार्क ओपन खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद वह चोटों और अनिरंतर फॉर्म के कारण अपनी लय खो बैठे। कोविड-19 के कारण मिले ब्रेक से किदांबी श्रीकांत को अपनी फिटनेस पर काम करने का मौका मिला और अब वह जोरदार वापसी को तैयार हैं।
27 साल के किदांबी श्रीकांत की कोशिश अपनी पुरानी लय हासिल करने की होगी ताकि देश का नाम रोशन कर सके। किदांबी श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत विश्व नंबर-52 इंग्लैंड के टोबी पेंटी के खिलाफ करेंगे। वहीं लक्ष्य सेन के लिए पिछला साल शानदार रहा था।
लक्ष्य ने 2019 में पांच खिताब जीते थे। इसमें बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 टॉप होनर्स, सारलोरलक्स ओपन और डच ओपन शामिल है। मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण जब बैडमिंटन गतिविधियां ठप्प पड़ी तो विश्व नंबर-27 लक्ष्य सेन काफी निराश हुए।
उत्तराखंड के 19 साल के लक्ष्य सेन अब अपनी लय में लौटने को बेकरार हैं। डेनमार्क ओपन में लक्ष्य अपने अभियान की शुरूआत फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ करेंगे, जिन्होंने पिछले साल अपने देश के लिए विश्व जूनियर चैंपियनशिप में पहला मेडल जीता।
डेनमार्क ओपन में इन सभी से भारत को उम्मीद
लक्ष्य सेन ने कहा, 'मैंने काफी सुधार किया है और पिछले साल की तुलना में ज्यादा बेहतर आकार में हूं। यह सभी के लिए पहला इवेंट है तो मैं कुछ भी अपेक्षा नहीं कर रहा हूं। मैं शुरूआत से बेहतर खेलने पर ध्यान लगाउंगा। पिछले कुछ महीने ट्रेनिंग करके मुझे विश्वास मिला, लेकिन मैच में स्थिति अलग होती है, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं।'
अजय जयराम और शुभांकर डे से भी भारत को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जो डेनमार्क ओपन में हिस्सा ले रहे हैं। अजय जयराम ने बार्सिलोना मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मगर डेनमार्क ओपन में उनका पहला मुकाबला आसान नहीं है। अजय जयराम डेनमार्क ओपन के पहले राउंड में स्थानीय चहेते और विश्व नंबर-3 एंडर्स एंटोनसेन से भिड़ेंगे।