BGMI : Battlegrounds Mobile India में ऐम और मूवमेंट दो प्राथमिक पहलू माने जाते हैं, जो खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होते हैं। गेम के अंदर हेडशॉट मारने से दुश्मन जल्दी कील हो जाता है लेकिन बॉडी स्प्रे मारने से जल्दी नहीं कील होता है। दुश्मनों को हेडशॉट मारने के लिए खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स एडजस्ट करना पड़ता है।
Battlegrounds Mobile India में अलग-अलग प्रकार की सेंसिटिविटी को समझदारी के साथ सेट करना पड़ता है। जैसे कैमरा (camera), ऐम डाउन साइड (ADS) और जाइरोस्कोप (gyroscope) सबसे जरूरी सेटिंग होती है। इन सभी से कैरेक्टर मूवमेंट, रेकोईल पैटर्न्स और ऐमिंग में सुधार आता है। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI (Battlegrounds Mobile India) में हैकर की तरह स्प्रे मारने वाली खतरनाक सेंसिटिविटी सेटिंग्स नजर डालने वाले हैं।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में हैकर की तरह स्प्रे मारने वाली खतरनाक सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Battlegrounds Mobile India में पास की दुरी काफी दूर की दुरी में दुश्मनों को किल्स करने के लिए खतरनाक सेंसिटिविटी सेटिंग दी गई है।
स्क्रीन सेंसिटिविटी
कैमरा सेंसिटिविटी (Camera Sensitivity)
कैमरा सेटिंग खिलाड़ियों को मूवमेंट, डोमिनेट और स्लाइडिंग करने में फायदेमंद होती है। ये कैरेक्टर का मूवमेंट भी सही करती है।
- 3rd पर्सन (TPP) नो स्कोप : 136-144
- 1st पर्सन (FPP) नो स्कोप : 101-110
- रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट्स: 66-75
- 2x स्कोप : 46-55
- 3x स्कोप : 28-37
- 4x स्कोप : 21-30
- 6x स्कोप : 17-26
- 8x स्कोप : 7-16
ऐम डाउन साइड सेंसिटिविटी (ADS Sensitivity)
ADS सेंसिटिविटी सेटिंग ग्राउंड पर गन्स के मूवमेंट को कंट्रोल करने का कार्य करती है। यहां दी गई सेटिंग को सेट करें:
- 3rd पर्सन नो स्कोप : 161-170
- 1st पर्सन नो स्कोप : 121-130
- रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट्स : 82-93
- 2x स्कोप : 56-65
- 3x स्कोप : 42-53
- 4x स्कोप : 24-33
- 6x स्कोप : 16-25
- 8x स्कोप : 6-15
कैमरा सेंसिटिविटी (Camera Sensitivity Free Look)
BGMI में ये सेटिंग ऑय लोगो यानि की वातारवरण को देखने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे चारों तरफ देख सकते हैं:
- 3rd पर्सन कैमरा (कैरेक्टर, व्हीकल): 201-210
- कैमरा : 166-175
- 1st पर्सन कैमरा (कैरेक्टर): 196-205
जाइरोस्कोप (Gyroscope)
जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी (Gyroscope Sensitivity)
BGMI में जाइरोस्कोप का फीचर अनोखा है। इस विकल्प का यूज करने से ग्राउंड पर फायदा होता है। शुरुआत में खेलने पर कठिन हो सकता है लेकिन प्रयास करने पर दुश्मनों को आसानी से किल्स कर सकते हैं:
- 3rd पर्सन नो स्कोप : 311-320
- 1st पर्सन नो स्कोप : 311-320
- रेड डॉट, होलोग्राफिक : 236-245
- 2x स्कोप : 216-225
- 3x स्कोप : 127-136
- 4x स्कोप : 93-102
- 6x स्कोप : 46-55
- 8x स्कोप: 30-39