Gladiator Esports ने जीता Nodwin x Rooter BGMI Champions Cup 2023, आखिरी दिन हुए मैचों और नतीजों पर भी एक नज़र

BGMI के बड़े टूर्नामेंट का हुआ अंत (Image via Nodwin Gaming)
BGMI के बड़े टूर्नामेंट का हुआ अंत (Image via Nodwin Gaming)

Gladiators Esports ने Nodwin x Rooter BGMI Champions Cup 2023 में जीत दर्ज की। उन्होंने फाइनल के चौथे दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया। Destro ने टीम को लीड किया और वो अंत में ₹12,00,000 की इनामी राशि जीतने में सफल रहे। उन्होंने 24 मैचों में 219 अंक हासिल किए कर इसमें 136 किल्स रहे।

Revenant Esports ने दूसरा स्थान हासिल किया और असल में वो 194 अंकों के साथ ₹6,00,000 की इनामी राशि जीतने में सफल रहे हैं। 8Bit Esports ने सभी को चौंकाया और प्रतियोगिता के अंत तक तीसरे स्थान पर 173 अंकों के साथ आ गए। साथ ही Blind Esports ने चौथा और Team Soul ने पांचवां स्पॉट हासिल किया।


BGMI Champions Cup 2023 फाइनल्स के चौथे दिन के नतीजों पर नज़र

मैच 19 - Erangel

Revenant Esports ने दिन के पहले गेम में बड़ी जीत दर्ज की और इस दौरान उन्होंने 20 अंक हासिल किए।

मैच 20 - Miramar

Gujarat Tigers ने दिन के दूसरे मैच में पूरी तरह से डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने 20 किल्स का चिकन डिनर हासिल किया। इस मैच में Team Aladin और Blind ने 10-10 अंक हासिल किए।

टॉप 8 टीमें (Image via Nodwin Gaming)
टॉप 8 टीमें (Image via Nodwin Gaming)

मैच 21 - Sanhok

Blind Esports ने इस मैच में जीत दर्ज की और उन्होंने 25 पॉइंट्स हासिल किए। इसमें से 15 किल्स करे। साथ ही 8Bit और Entity ने 12 और 11 हासिल किए।

कुल रैंकिंग (Image via Nodwin Gaming)
कुल रैंकिंग (Image via Nodwin Gaming)

मैच 22 - Erangel

Numen ने 10 किल्स का चिकन डिनर हासिल किया और यह मैच उनके लिए बेहतरीन रहा। 8Bit ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 12 जरुरी किल्स किए।

मैच 23 - Miramar

शानदार प्रदर्शन जारी रखने के बाद 8Bit ने इस BGMI इवेंट का 23वां मैच जीता। उन्होंने यहां 7 किल्स किए।

मैच 24 - Erangel

आखिरी मैच में Team Soul ने अपना डॉमिनेशन दिखाया और 16 किल्स के साथ बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में Team Insane और Big Brother Esports ने भी अच्छा काम किया।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment