अमित पंघाल, कविंदर बिष्‍ट, संजीत ने फ्रेंच बॉक्सिंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया

अमित पंघाल
अमित पंघाल

भारतीय मुक्‍केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्‍ट (57 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फ्रांस में एलेक्सिस वास्‍टाइन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, चार बार के एशियाई मेडलिस्‍ट शिव थापा (63 किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबला गंवा बैठे और उन्‍हें ब्रॉन्‍ज मेडल से संतोष करना पड़ा। अमित पंघाल ने अमेरिका के क्रिस्‍टोफर हरेरा को मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की। शिव थापा को स्‍थानीय लोनेस हमरोउई के हाथों गुरुवार को 2-1 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

एशियाई चैंपियनशिप्‍स सिल्‍वर मेडलिस्‍ट और पूर्व विश्‍व चैंपियनशिप क्‍वार्टर फाइनलिस्‍ट कविंदर ने फ्रेंचमैन बेनिक जॉर्ज मेलकुमियान को 3-0 से मात दी। अब कविंदर का मुकाबला स्‍थानीय सैमुअल किस्‍टोहरी से होगा। इंडिया ओपन के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट संजीत ने अमेरिकी शेरोड फुलहम को 2-1 से मात दी। संजीत का फाइनल में मुकाबला अब फ्रेंच विरोधी सोहेब बोआफिया से होगा। विश्‍व चैंपियनशिप के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट अमित पंघाल ने अमेरिका के क्रिस्‍टोफर हरेरा को मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की। अमित पंघाल उस ड्रॉ में शामिल थे, जहां सिर्फ चार मुक्‍केबाजों ने हिस्‍सा लिया।

भारतीय मुक्‍केबाज मार्च में जॉर्डन में ओलंपिक क्‍वालीफायर्स के बाद पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में नजर आए। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय मुक्‍केबाजों का प्रतियोगिता कैलेंडर और ट्रेनिंग कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारतीय मुक्‍केबाज इस समय यूरोप में ट्रेनिंग ट्रिप पर हैं, जो इटली के असीसी में आधारित है।

यूरोप दौरे से टोक्‍यो की तैयारी करेंगे अमित पंघाल सहित भारतीय मुक्‍केबाज

अमित पंघाल सहित भारत के ओलंपिक संभावित मुक्‍केबाज 52 दिवसीय ट्रेनिंग कम प्रतियोगिता यात्रा पर इटली और फ्रांस पहुंचे हैं। इससे वह टोक्‍यो ओलंपिक्‍स की तैयारी करेंगे। कुल 28 मुक्‍केबाजों का दल जिसमें 10 पुरुष, 6 महिलाएं और सपोर्ट स्‍टाफ शामिल है। सरकार ने इसे मंजूरी दी और इसमें 1.31 करोड़ रुपए का खर्चा आने की उम्‍मीद है। इस दौरे में 9 ओलंपिक संभावित में से 6 मुक्‍केबाज गए हैं।

फ्रांस में 28 से 30 अक्‍टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट में 13 मुक्‍केबाज हिस्‍सा लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने बयान में कहा, 'चार इवेंट्स (पुरुषों के 57 किग्रा, 81 किग्रा, 91 किग्रा और महिलाओं का 57 किग्रा) में भारत को ओलंपिक कोटा हासिल करना है। सभी मुक्‍केबाज यात्रा करने वाले दल का हिस्‍सा होंगे।' इन्‍हें 8 पुरुष और चार महिला मुक्‍केबाजों, कोच व सपोर्ट स्‍टाफ का साथ मिलेगा।

Edited by Vivek Goel