2020 टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लोवलीना बोर्गोहिन एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मे पहुंच गई हैं। लोवलीना के अलावा भारत की चार अन्य महिला मुक्केबाज - परवीन हूडा, अल्फिया पठान, स्वीटी और मीनाक्षी ने भी खिताबी बाउट में जगह बनाते हुए कम से कम सिल्वर मेडल पक्के कर लिए हैं।
अम्मान, जॉर्डन में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में लोवलीना का सामना दक्षिण कोरिया की सुयोंग सुयेन से हुआ। लोवलीना ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में दबदबा बनाए रखा और 5-0 के स्कोर के साथ मुकाबला जीता। तीनों राउंड में लोवलीना कोरियाई मुक्केबाज पर हावी रहीं। इससे पहले दो बार लोवलीना एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं और इस बार फाइनल में पहुंचकर उन्होंने पिछले प्रदर्शन को सुधारा है।
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी परवीन हूडा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीता। परवीन ने मंगोलिया की उरानबिलेग शिनेतशेतसेग को 5-0 से मात दी।
वहीं पहली बार प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहीं अल्फिया ने 81 किलोग्राम वेट कैटेगरी में 2016 में विश्व चैंपियन रह चुकीं कजाकिस्तान की लज्जत कुनगेई बायेवा पर 5-0 से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली अल्फिया ने 2021 में ही यूथ बॉक्सिंग का विश्व खिताब भी जीता था। खिताबी बाउट में अल्फिया जॉर्डन की इस्लाम हुसैली का सामना करेंगी।
मीनाक्षी ने 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 20ं21 में एशियाई चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज हासिल कर चुकीं मंगोलिया की लुतसाइखान के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। मीनाक्षी ने पूरे मैच में सिर्फ अपनी चलने दी और आसानी से बाउट अपने नाम कर ली। फाइनल नें मीनाक्षी का सामना जापान की कितो माई से होगा। भारत की दो और मुक्केबाज, अंकुशिता बोरो और प्रीति को सेमीफाइनल बाउट में हार मिली और इस हार के चलते उन्हें कांस्य पदक मिले।