एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप : भारत के 12 पदक पक्के, नरेंद्र और सुमित सेमीफाइनल में 

क्वार्टरफाइनल बाउट में जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज सुमित कुंडु का हाथ उठाते रेफरी (बाएं)।
क्वार्टरफाइनल बाउट में जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज सुमित कुंडु का हाथ उठाते रेफरी (बाएं)।

भारत के मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जॉर्डन के अम्मान में खेली जा रही एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल 12 पदक पक्के कर लिए हैं। भारतीय बॉक्सर सुमित कुंडु ने पुरुषों के 75 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड के बोरवर्न कदामदुआन पर 3-2 से जीत हासिल की और अपना पदक पक्का कर लिया।

सुमित का सामना अब फाइनल में उजबेकिस्तान के जाफारोव सैदजमशिद से होगा जो गत विजेता हैं। सुमित ने इस प्रतियोगिता में ये भारत का तीसरा पदक पक्का किया है। सुमित के अलावा पुरुषों के 92+ किलो भार वर्ग में नरेंद्र ने जीत दर्ज कर 12वां पदक दिलाना सुनिश्चित कर दिया। नरेंद्र ने ईरान के रमेजान पुरदेलावर के खिलाफ आसानी से 5-0 से एकतरफा मुकाबला जीता।

तीन भारतीय मुक्केबाज हारे

सोमवार को तीन भारतीय मुक्केबाज पदक पक्का करने से चूक गए और क्वार्टरफाइनल में हार गए। 71 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के सचिन को कजाकिस्तान के असलानबेक शिमबर्जेनोव ने 4-1 से मात दी। असलानबेक ने इस वेट कैटेगरी में साल 2018 में एशियाई गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है।

वहीं पुरुषों के 80 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के मुक्केबाज लक्ष्य को उजबेकिस्तान के असलोनोव ओदिलयोन ने हराकर बाहर किया। वहीं पुरुषों की 92 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में नवीन कुमार को भी हार का सामना करना पड़ा। नवीन को कजाकिस्तान के ऐबक ओरालबे ने 5-0 से मात दी।

भारत की परवीन हूडा ने अपनी पहली एशियाई चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारत की परवीन हूडा ने अपनी पहली एशियाई चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारत ने इस बार रिकॉर्ड पदक अपने नाम करना सुनिश्चित कर लिया है। बॉक्सर शिवा थापा ने 63.5 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में स्थान बनाते हुए पदक पक्का कर लिया है। शिवा का ये एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छठा मेडल होगा। वहीं टोक्यो ओलंपिंक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लोवलीना बोर्गोहिन बुधवार को अपनी सेमीफाइनल बाउट खेलेंगी। वहीं महिलाओं की 63 किलोग्राम वेट कैटेगरी में विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता परवीन भी बुधवार को सेमीफाइनल में उतरेंगी। इन दोनों के अलावा 5 अन्य महिला बॉक्सरों ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

App download animated image Get the free App now