एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे भारत के लक्ष्य और स्पर्श

अपने पहले दौर के मैच में विरोधी को पंच लगाते भारत के लक्ष्य (नारंगी जर्सी में)। (सौ. - asbcnews.org)
अपने पहले दौर के मैच में विरोधी को पंच लगाते भारत के लक्ष्य (नारंगी जर्सी में) (सौ. - asbcnews.org)

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भारतीय मुक्केबाजों को विजयी शुरुआत मिली है। पुरुषों के 51 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के स्पर्श कुमार ने किर्गिस्तान के द्युशेबेव नुर्जिगित को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। स्पर्श ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरी बाउट में दबदबा बनाए रखा। लेकिन प्री-क्वार्टरफाइनल में स्पर्श के लिए काफी कड़ी चुनौती होगी क्योंकि उनका सामना विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साकेन बिबोसिनोव से होगा।

वहीं पुरुषों के 80 किलोग्राम भार वर्ग में भी भारत के लिए अच्छी खबर आई जहां लक्ष्य चहर ने ताजिकिस्तान के मुक्केबाज शाबोस नेगमत पर 5-0 से जीत हासिल की।

भारत की ओर से कुल 25 मुक्केबाजों का दल जॉर्डन में हो रही इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा है। 12 नवंबर तक अलग-अलग भार वर्ग में भार वर्गों के मुकाबले होंगे। 13 पुरुष और 12 महिला मुक्केबाजों का चयन मई में हुए राष्ट्रीय ट्रायल के जरिए किया गया था। अमित पंघाल, मेरी कॉम, निखत जरीन जैसे दिग्गज इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं और ऐसे में टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लोवलीना बोर्गोहिन, पांच बार के एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट शिवा थापा अपने अनुभव के साथ युवा मुक्केबाजों के भारतीय दल की अगुवाई कर रहे हैं।

शिवा थापा 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत अंतिम-16 के दौर के साथ करेंगे। हसमुद्दीन समेत 6 मुक्केबाज भी प्री-क्वार्टरफाइनल से अभियान शुरु करेंगे। गोविंद साहनी, सुमित और नवीन क्वार्टरफाइनल राउंड के जरिए पहला मैच खेलेंगे।

वहीं लोवलीना इस बार 75 किलोग्राम भार वर्ग में पहली बार खेलती दिखाई देंगी। इससे पहले लोवलीना 69/70 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती रही हैं और इसी वर्ग में उन्होंने टोक्यो में मेडल भी हासिल किया था। 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों से 69 किलोग्राम भार वर्ग को हटा दिया गया है, और इसी कारण लोवलीना ने नई वेट कैटेगरी में खेलने का फैसला किया है। लोवलीना ने पिछली बार एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।

प्रतियोगिता में मुक्केबाज स्वीटी (81 किलोग्राम भारवर्ग) और अल्फिया पठान (81+ किलोग्राम भारवर्ग) सीधे सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी क्योंकि इनके भार वर्ग में कम एंट्री आई हैं। इनके अलावा 8 महिला मुक्केबाज सीधे प्री-क्वार्टरफाइनल से शुरुआत करेंगी।

App download animated image Get the free App now