सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में चल रही AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहले दिन भारत के लिए अच्छे परिणाम ही सामने आए। भारत के रोहित मोर 57 किलोग्राम कैटेगरी में अपना मुकाबला आसानी से जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में रोहित ने इक्वाडोर के जीन केइसेडो को 5-0 के स्कोर से मात देकर जीत हासिल की। इसके अलावा 67 किलोग्राम वेल्टरवेट कैटेगरी में भारत के आकाश ने तुर्की के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में रोहित को चार जजों की ओर से 30-27 के अंक मिले जबकि 1 जज ने 30-25 से परिणाम रोहित के पक्ष में दिया। 67 किलोग्राम वेट कैटेगरी में आकाश का मुकाबला काफी नजदीकी रहा।
तुर्की के मुक्केबाज फुरकान आदेम के विरुद्ध चार जजों ने 29-28 के स्कोर से फैसला आकाश के पक्ष में दिया जबकि एक जज ने 30-27 से आकाश को विजयी घोषित किया। इन दोनों मुक्केबाजों के अलावा एशियाई चैंपियन संजीत को 92 किलोग्राम वर्ग में पहले दौर में बाई मिली है, जिसका अर्थ ये है कि वह सीधे दूसरे दौर में खेलेंगे। दूसरे दौर में संजीत का सामना रूस के मुक्केबाज से 29 अक्टूबर को होगा। संजीत के अलावा 80 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के सचिन कुमार को भी पहले दौर में बाई मिली है और वो दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिकी मुक्केबाज से भिड़ेंगे। 3 बार के एशियाई चैंपियन भारत के शिवा थापा 63.5 किलोग्राम कैटेगरी में देश की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
प्रतियोगिता में इस बार कुल 13 वेट कैटेगरी में रिकॉर्ड 510 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। भारत की ओर से हर वजन कैटेगरी में 1-1 मुक्केबाज ने क्वालिफाय किया है इसलिए देश को कई पदकों की उम्मीद है। पहले ये प्रतियोगिती भारत की राजधानी नई दिल्ली में होनी तय हुई थी लेकिन AIBA और भारतीय मुक्केबाजी फेडरेशन के बीच बात नहीं बनने से ये तैयारियां कैंसिल करनी पड़ी। इस बार प्रतियोगिता में जीतने वाले मुक्केबाजों को खिताबी धनराशि भी दी जाएगी। गोल्ड मेडल जीतने वाले मुक्केबाज को 1,00,000 डॉलर (करीब 75 लाख रुपए), सिल्वर जीतने वाले मुक्केबाज को 50 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपए) और कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाजों को 25 हजार डॉलर (करीब 18 लाख रुपए) दिए जाएंगे।