एमसी मैरीकॉम ने कहा- मेरा लक्ष्‍य टोक्‍यो ओलंपिक्‍स, बस ये सब खत्‍म हो जाए

एमसी मैरीकॉम
एमसी मैरीकॉम

कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के पहले चरण से कुछ समय पहले दिग्‍गज मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने फिलिपिंस की आयरिश मागनो को मात देकर टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में अपनी जगह पक्‍की की थी। छह बार की विश्‍व चैंपियन और राज्‍य सभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने कहा कि वह घर में कड़ी ट्रेनिंग कर रही हैं और एक बार जब महामारी हटे तो फिर वो ज्‍यादा ट्रेनिंग करेंगी। एमसी मैरीकॉम ने इंडियन एक्‍सप्रेस को दिए इंटरव्‍यू में एक के बाद एक कई खुलासे किए। मैरीकॉम ने बताया कि महामारी के वह अपना और परिवार का किस तरह ध्‍यान रख रही हैं और उन्‍होंने अपना क्‍या लक्ष्‍य बनाया है।

एमसी मैरीकॉम से जब पूछा गया कि वह कोविड में अपना कैसे ध्‍यान रख रही हैं और क्‍या उन्‍होंने परीक्षण कराया? इस पर एमसी मैरीकॉम ने जवाब दिया, 'मैं जितना ज्‍यादा हो सकता है अपने घर में ही समय बिता रही हूं। मैं बाहरी लोगों से बहुत कम ही मिल रही हूं। मैंने दो बार अपना कोविड-19 टेस्‍ट कराया और दोनों ही बार रिपोर्ट निगेटिव आई है।'

एमसी मैरीकॉम ने इस दौरान एकांतवास और अपनी दिनचर्या के बारे में भी बातचीत की। एमसी मैरीकॉम ने कहा, 'मेरी रोज की दिनचर्या समान है। मैं दिन में दो बार (सुबह और शाम) ट्रेनिंग करती हूं। मैं पहले से ज्‍यादा घर के काम करने लगी हूं। मैं खाना बनाती हूं, घर की सफाई करती हूं और अपने बच्‍चों के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताती हूं। मैंने कुछ ऑनलाइन प्रोजेक्‍ट्स, वेबीनार्स और वीडियो शूटिंग में भी हिस्‍सा लिया। मैं संसद में मॉनसून सत्र में भी शामिल हुई।'

एमसी मैरीकॉम में आया बड़ा बदलाव

एमसी मैरीकॉम ने बताया कि वह लॉकडाउन में अपना पूरा ध्‍यान रख रही हैं। एमसी मैरीकॉम ने कहा, 'मैं भीड़ और लोगों से मिलना अवॉइड कर रही हूं। लोगों से अगर बात करती हूं तो दूरी का ख्‍याल रखती हैं और चेहरे पर मास्‍क जरूर लगाती हूं। खुशी इस बात की है कि लॉकडाउन के पहले चरण से अपने परिवार के साथ हूं और हम बहुत अच्‍छे से समय बिता रहे हैं। मैंने अपने सभी यात्राएं रद्द कर दी हैं।'

एमसी मैरीकॉम ने आगे कहा, 'मैं अब बहुत ज्‍यादा टीवी देखने लगी हूं। स्‍क्रीन के सामने मेरा समय पहले के मुकाबले पांच बार बढ़ गया है। मैं बस खुद को व्‍यस्‍त रखने के लिए ये सब कर रही हूं। मैं घर में ट्रेनिंग करती हूं और बाकी घर के काम में खुद को व्‍यस्‍त करके समय बिताती हूं। मैंने अपना लक्ष्‍य टोक्‍यो ओलंपिक्‍स बनाया है और एक बार जब महामारी का दौर समाप्‍त होगा तो मैं अपनी ट्रेनिंग का समय बढ़ाऊंगी।'

Edited by निशांत द्रविड़