विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप : सिर्फ डेढ़ मिनट में मुकाबला जीतकर आगे बढ़ीं भारत की जैसमिन, शशि चोपड़ा भी अगले दौर में

पहले दौर में जीत के बाद जैसमिन का हाथ उठाते रैफरी।  (सौ. - iba.sport)
पहले दौर में जीत के बाद जैसमिन का हाथ उठाते रेफरी। (सौ. - iba.sport)

भारत की जैसमिन लम्बोरिया नई दिल्ली में खेली जा रही IBA विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज जीतने वाली जैसमिन ने महिलाओं की लाइटवेट कैटेगरी के अपने पहले मैच में तंजानिया की मुक्केबाज को महज डेढ़ मिनट के अंदर इस कदर पंच जडे़ कि रेफरी को मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा।

Jaismine packs a Solid 🥊💥🔥Enters the Pre-quarters with a RSC win 💥💪@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI https://t.co/3hsbv5o07z

न्यामबेगा बीटराइज नामक मुक्केबाज की हालत मुकाबला खेलने लायक नहीं बची और RSC यानी Referee Stopping the Contest के जरिए जैसमिन मुकाबले की विजेता घोषित की गईं।

𝐉𝐚𝐛𝐚𝐫𝐝𝐚𝐬𝐭 𝐉𝐚𝐢𝐬𝐦𝐢𝐧𝐞 after her sensational victory earlier tonight 🗣️🥊 IBA Womens World Boxing Championships🗓 March 15 - 26🇮🇳 New Delhi@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI https://t.co/hmFz8hm6zx

जैसमिन पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान काफी चर्चा में आईं थीं। हरियाणा की रहने वाली जैसमिन के मशहूर मुक्केबाज हवा सिंह के परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके चाचा खुद बॉक्सिंग में राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। अब विश्व चैंपियनशिप में 21 साल की जैसमिन अब दूसरे दौर में ताजिकिस्तान की समादोवा मियोना का सामना करेंगी।

"धाकड़" Girls 💪📸🥊 IBA Womens World Boxing Championships🗓 March 15 - 26🇮🇳 New Delhi@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI https://t.co/dyPRkbMrMe

जैसमिन के अलावा भारत की शशि चोपड़ा ने भी शुक्रवार को अपना अभियान जीत के साथ शुरु किया। महिलाओं की 63 किलोग्राम वेट कैटेगरी में उन्होंने कीनिया की म्वांगी टेरेसिया को आसानी से 5-0 के अंतर से हरा दिया। पूरी बाउट में शशि के मुक्कों के आगे कीनियाई बॉक्सर टिक नहीं पाई। लेकिन अब प्री-क्वार्टर फाइनल में शशि की राह मुश्किल होगी क्योंकि उनका मुकाबला 2022 की एशियन चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट जापान की कितो माई से होगा।

UPSET ALERT 🚨🔥🇨🇳’s Yang Wenlu beats former world champion 🇮🇹’s Mesiano Alessia 🤩🔝🥊 IBA Womens World Boxing Championships🗓 March 15 - 26🇮🇳 New Delhi@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI https://t.co/jPM38mekjO

70 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की श्रुति यादव को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की झोउ पान ने 5-0 से हराया। अभी तक इस प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाज की यह पहली हार है। विश्व चैंपियन निकहत जरीन के अलावा 3 अन्य भारतीय मुक्केबाज प्रतियोगिता के पहले दिन ही जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं। शनिवार के दिन भारत की नीतू घंघास 48 किलोग्राम भार वर्ग में और मंजू बंबोरिया 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपना पहला मुकाबला खेलेंगी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment