भारत की चार महिला मुक्केबाज विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। IBA की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में निकहत जरीन, लोवलीना बोर्गोहिन, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने जीत दर्ज कर खिताबी मैच में जगह बनाई। यह चारों मुक्केबाज ही भारत की ओर से सेमीफाइनल में पहुंची थीं और चारों ने ही गोल्ड मेडल के लिए दावेदारी पेश की है।
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली लोवलीना ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी चीन की ली कियान को 4-1 से मात दी। लोवलीना अपने करियर में पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई हैं। लोवलीना और ली के बीच मुकाबला काफी टक्कर का रहा। पहले राउंड में लोवलीना 3-2 से जीतीं तो दूसरे राउंड में ली 3-2 से आगे रहीं। लेकिन आखिरी राउंड में लोवलीना ने अपने मुक्कों के प्रहार को तेज किया और मैच जीत गईं।
पिछली बार विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाली निकहत जरीन ने अपनी सेमीफाइनल बाउट आसानी से जीत ली। निकहत ने 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कोलंबिया की इंग्रित वेलेंसिया को 5-0 से हराया। इंग्रित ने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज जीता था। ऐसे में निकहत के लिए यह जीत काफी बड़ी रही। निकहत का सामना फाइनल में दो बार की एशियन चैंपियन न्गयून थी ताम से होगा।
वहीं 48 किलोग्राम भार वर्ग में युवा मुक्केबाज नीतू घंघास ने जीतकर पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। नीतू ने मौजूदा एशियन चैंपियन कजाकिस्तान की आलुआ बालकिबेकोवा को 5-2 से मात दी।
दिन के आखिरी मुकाबले में 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की स्वीटी बूरा ने जीत दर्ज की। स्वीटी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीनट्री को कड़े मैच में हराया। मुकाबला रिव्यू करने पर स्वीटी को 4-3 से हराने में कामयाबी पाई। फाइनल में स्वीटी का सामना 2018 में विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाली चीन की वांग लीना से होगा।
