विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : निकहत, लोवलीना, नीतू और स्वीटी शानदार जीत के साथ फाइनल में 

लोवलीना बोर्गोहिन पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं।
लोवलीना बोर्गोहिन पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं।

भारत की चार महिला मुक्केबाज विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। IBA की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में निकहत जरीन, लोवलीना बोर्गोहिन, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने जीत दर्ज कर खिताबी मैच में जगह बनाई। यह चारों मुक्केबाज ही भारत की ओर से सेमीफाइनल में पहुंची थीं और चारों ने ही गोल्ड मेडल के लिए दावेदारी पेश की है।

दमदार Lovlina 💪💥Into the Finals with a 4️⃣-1️⃣ win 🤩🥊Book your tickets, to not miss the action 🔗:bit.ly/3YKuOGp@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WorldChampionships #WWCHDelhi @IBA_Boxing @Media_SAI @LovlinaBorgohai https://t.co/Zd2JamUOd3

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली लोवलीना ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी चीन की ली कियान को 4-1 से मात दी। लोवलीना अपने करियर में पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई हैं। लोवलीना और ली के बीच मुकाबला काफी टक्कर का रहा। पहले राउंड में लोवलीना 3-2 से जीतीं तो दूसरे राउंड में ली 3-2 से आगे रहीं। लेकिन आखिरी राउंड में लोवलीना ने अपने मुक्कों के प्रहार को तेज किया और मैच जीत गईं।

.@nikhat_zareen has a message for 🇮🇳 fans post her semi-finals win 🗣️ 🎥Book your tickets, to not miss the action 🔗:bit.ly/3YKuOGp@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WorldChampionships @IBA_Boxing @Media_SAI twitter.com/BFI_official/s… https://t.co/O7EE50iDvu

पिछली बार विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाली निकहत जरीन ने अपनी सेमीफाइनल बाउट आसानी से जीत ली। निकहत ने 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कोलंबिया की इंग्रित वेलेंसिया को 5-0 से हराया। इंग्रित ने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज जीता था। ऐसे में निकहत के लिए यह जीत काफी बड़ी रही। निकहत का सामना फाइनल में दो बार की एशियन चैंपियन न्गयून थी ताम से होगा।

#IND's🇮🇳 NITU beat Alua Balkibekova of Kazakhstan and move into the FINAL of IBA Women's World Boxing Championships 2023 🥊#WorldChampionships #Boxing #WBC2023 #WBC https://t.co/BPNBjBLT3G

वहीं 48 किलोग्राम भार वर्ग में युवा मुक्केबाज नीतू घंघास ने जीतकर पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। नीतू ने मौजूदा एशियन चैंपियन कजाकिस्तान की आलुआ बालकिबेकोवा को 5-2 से मात दी।

WIN - WIN - WIN - WIN - 4 for 🥇 4/4 in the Finals for India 🇮🇳💥 Saweety makes her way into the Finals in style as she defeats Emma Sue-Greetree of Australia 🥊#WBC2023 #WBCH2023 https://t.co/gYrlT87bG0

दिन के आखिरी मुकाबले में 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की स्वीटी बूरा ने जीत दर्ज की। स्वीटी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीनट्री को कड़े मैच में हराया। मुकाबला रिव्यू करने पर स्वीटी को 4-3 से हराने में कामयाबी पाई। फाइनल में स्वीटी का सामना 2018 में विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाली चीन की वांग लीना से होगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment