एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल के दौरान शिवा थापा को लगी चोट, सिल्वर से किया अभियान समाप्त

शिवा थापा इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल हासिल करने वाले पुरुष बॉक्सर  बन गए हैं। (फाइल फोटो)
शिवा थापा इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल हासिल करने वाले पुरुष बॉक्सर बन गए हैं। (फाइल फोटो)

भारत के स्टार बॉक्सर शिवा थापा लगातार दूसरी बार एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। शिवा को 63.5 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में बीच मैच चोट लग गई जिस कारण वह मुकाबले को पूरा नहीं खेल पाए और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर का छठा एशियाई इलीट चैंपियनशिप मेडल हासिल किया।

जॉर्डन के अम्मान में खेली जा रही प्रतियोगिता के फाइनल बाउट में शिवा का सामना उजबेकिस्तान के अब्दुल्लाएव रुस्लान से हुआ। पहले राउंड में रुस्लान थापा पर बुरी तरह भारी पड़े। 28 साल के थापा को दूसरे राउंड के शुरुआत में ही थापा को रुस्लान ने कुछ दमदार पंच लगाए जिस वजह से वह लड़खड़ा गए और उनके पैर में दिक्कत हुई। हालांकि फिर थापा उठने में कामयाब रहे लेकिन इस दौरान थापा काफी दर्द में दिख रहे थे और डॉक्टर ने भी उनके दाएं घुटने को चेक किया।

इसके बाद रेफरी के द्वारा मुकाबले को खत्म करने का ऐलान किया गया और रुस्लान विजेता बन गए। इसके साथ ही थापा को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। थापा इस प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे ज्यादा 6 मेडल जीतने वाले मुक्केबाज बन गए हैं। इससे पहले पांच मेडल के साथ वह कजाकिस्तान के वैसिली लेविट के साथ यह रिकॉर्ड साझा कर रहे थे। थापा ने साल 2013 में पहली बार एशियाई चैंपियनशिप में खेलते हुए गोल्ड जीता था। उन्होंने साल 2015 और 2019 में ब्रॉन्ज जीता जबकि 2017 और 2021 में सिल्वर हासिल किया था।

भारत ने एक दिन पहले ही महिला वर्ग में चार गोल्ड और 1 सिल्वर जीता था। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लोवलीना बोर्गोहिन, विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट परवीन हूडा, अल्फिया पठान और स्वीटी बूरा ने गोल्ड हासिल किए। इसके अलावा देश को 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मिले। कुल 12 पदकों के साथ भारत ने पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। कजाकिस्तान पहले जबकि उजबेकिस्तान ने दूसरा स्थान पाया।

Quick Links