एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे शिवा थापा

शिवा थापा चौथी बार एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे।
शिवा थापा चौथी बार एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे

भारत के स्टार बॉक्सर शिवा थापा एशियाई इलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं. जॉर्डन के अम्मान में हो रही प्रतियोगिता के 63.5 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में थापा ने ताजिकिस्तान के बोखोदुर उस्मोनोव पर 4-1 से जीत दर्ज की और इस बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने।

उस्मोनोव के खिलाफ बाउट के पहले राउंड में थापा को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। साल 2019 में एशियाई चैंपियन रह चुके उस्मोनेव ने दूसरे दौर में तेज प्रहार किए लेकिन थापा ने उनके मुक्कों का कड़ा जवाब दिया। खास बात ये है कि 2019 के संस्करण में भी थापा ने सेमीफाइनल में उस्मोनोव पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। एशियाई चैंपियनशिप में थापा इससे पहले 5 पदक जीत चुके हैं। साल 2013 में उन्होंने गोल्ड जीता था जबकि 2017 और 2021 में सिल्वर और 2015 और साल 2019 में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। शनिवार को फाइनल में थापा का मुकाबला उजबेकिस्तान के रुसलान अब्दुल्लाएव से होगा।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज जीत चुके भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल बाउट से पहले मेडिकल रूप से अनफिट घोषित कर दिए गए और मुकाबला नहीं खेल सके। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना होगा। वहीं 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सुमित कुंडु को गत चैंपियन जाफारोव सइदजम्शिद ने मात दी।

92 + कैटेगरी में नरेंदर बेरवाल को भी सेमीफाइनल में हार मिली। पुरुषों के 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के गोविंद को कजाकिस्तान के संजहार ताशकन्बे ने हराया। इस तरह भारतीय पुरुषों ने एक ही रात में चार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए और अब शिवा थापा सिल्वर या गोल्ड के लिए बाउट खेलेंगे।

भारत की ओर से लोवलीना बोर्गोिन, परवीन हूडा, स्वीटी बूरो, मीनाक्षी और अल्फिया पठान ने महिला वर्ग में अपनी-अपनी वेट कैटेगरी के फाइनल में पहले ही जगह बना ली है। ये सभी भारतीय खिलाड़ीं शुक्रवार देर रात अपनी फाइनल बाउट खेलेंगी।

App download animated image Get the free App now