भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में हुए 'राजस्थान रम्बल' मैच में घाना के अर्नेस्ट अमुज़ु को हराकर प्रोफेशनल बॉक्सिंग के अपने दोनों टाइटल पर कब्ज़ा बरकरार रखा है। विजेंदर इस समय WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट के साथ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन भी हैं और यह उनकी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार दसवीं जीत है। विजेंदर सिंह से घाना के बॉक्सर को रेफरी के एकमत फैसले से हराया। तीनों जज ने विजेंदर को 100-90 से आगे पाया और इस तरह जयपुर के दर्शकों के सामने विजेंदर ने एक और शानदार जीत दर्ज की। अर्नेस्ट अमुज़ु ने इस मैच से पहले अपने 25 मैचों में 23 जीत दर्ज की थी, जिसमें 21 जीत नॉकआउट से थी, लेकिन विजेंदर के सामने उनकी एक न चली। इससे पहले अगस्त में विजेंदर ने चीन के जुल्पिकार मैमैतिअली को हराकर एक साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग के दो टाइटल पर कब्ज़ा किया था। अन्य मुकाबलों में धर्मेन्द्र ग्रेवाल ने हर्ष नागर, कुलदीप धांडा ने फ़तेह सिंह, अमनदीप सिंह ने मनोज कुमार, परदीप खरेरा ने निखिल शर्मा को हराया।