टेस्ट क्रिकेट को सबसे कठिन प्रारूप माना गया है और यह प्रारूप गेंदबाजों के लिहाज से अन्य प्रारूपों की तुलना में काफी मददगार होता है। इस प्रारूप में गेंदबाजों के बिना अच्छे प्रदर्शन के टेस्ट मैच जीतना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। इस प्रारूप में गेंदबाज लम्बे -लम्बे स्पेल करते हैं और बल्लेबाजों को अपनी सटीक लाइन और लेंथ से आउट करने की कोशिश करते हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट निकालना बहुत आवश्यक है और ऐसा तभी संभव है , जब टीम के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करें।
एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। किसी भी गेंदबाज के लिए यह उतना ही मायने रखता है जितना कि एक बल्लेबाज के लिए दोहरा शतक बनाना। टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल मात्र दो ही गेंदबाज इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
कोरोना की वजह 2020 में ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 2 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2020 में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए हैं।
2 गेंदबाज जिन्होंने 2020 में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए
#2 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम वेस्टइंडीज
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। ब्रॉड अपने साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर दुनिया भर के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। ब्रॉड 2020 में भी इंग्लैंड के लिए विकेट लेते रहे और पिछले साल इन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया। 20 जुलाई को मेनचेस्टर के मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रॉड ने यह कारनामा किया था। इस मैच में 22.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।