IND vs AUS 1st Semi Final Champions Trophy 2025: दुबई में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के मन में डर था कि कहीं ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर टीम इंडिया को हराकर टूर्नामेंट जीतने की उम्मीदों को तोड़ ना दे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मात दी और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 रनों की बदौलत 49.3 ओवर में 264 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने विराट कोहली और अन्य बल्लेबाजों के दम पर 48.1 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा तो कुछ ने निराश भी किया। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 2 भारतीय का जिक्र करने जा रहे हैं जो हिट रहे और दो जो फ्लॉप साबित हुए।
4. फ्लॉप- कुलदीप यादव
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। कुलदीप मुख्य स्पिनर के रूप में खेल रहे थे लेकिन वह एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए और रनों की गति भी रोकने में असफल रहे। चाइनामैन गेंदबाज ने अपने 8 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 44 रन खर्च किए।
3. हिट- मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा रहा। शमी ने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कूपर कोनोली को अपना शिकार बनाया और इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया, जो आखिरी के ओवरों में काफी खतरनाक साबित हो सकते थे। बाद में शमी ने नाथन एलिस को भी अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके।
2. फ्लॉप - शुभमन गिल
भारतीय ओपनर शुभमन गिल का फॉर्म पिछले कुछ समय से शानदार है लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। गिल से उम्मीद थी कि वह अपनी अच्छा फॉर्म का फायदा उठाकर भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गिल 11 गेंदों में 8 रन बनाकर बेन ड्वारशुइस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह वह फ्लॉप रहे।
1. विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए और उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है। कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक छोर थामे रखा और भारत की जीत लगभग सुनिश्चित करके ही आउट हुए। उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे।