IND vs AUS Semi Final Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच तय हो गए हैं और भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। यह मैच 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाना है। भारत ने अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया, इसी वजह से उसका सामना ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को धूल चटाई, जिसे ग्रुप में टीम इंडिया का सबसे मजबूत विरोधी माना जा रहा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले भारत ने बल्लेबाजी में मिलकर 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। उस समय लग रहा था कि शायद स्कोर कम है और न्यूजीलैंड आसानी से चेज कर लेगी लेकिन भारतीय स्पिनरों के जाल से कीवी बल्लेबाज बच नहीं पाए और एक के बाद एक आउट होते गए। इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम अपनी पारी के पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 206 के स्कोर पर सिमट गई।
अब भारत की मुश्किल चुनौती सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी, जिसके खिलाफ वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं रहा है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी और ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। इसी आर्टिकल में हम ऐसे ही 2 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें शायद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाए।
2. कुलदीप यादव
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए अभी तक कुलदीप यादव ही स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में खेलते नजर आए हैं और उनका प्रदर्शन भी ठीकठाक रहा है। हालांकि, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा दांव खेला और हर्षित राणा को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को मौका दे दिया। वरुण ने इसका पूरा फायदा उठाया और 5 विकेट झटक लिए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर वरुण को बरकरार रखा जाता है और हर्षित की वापसी होती है तो फिर कुलदीप यादव को ड्रॉप किया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप ने 2 विकेट जरूर लिए लेकिन वह 56 रन खर्च कर बैठे।
1. केएल राहुल
भारत के लिए केएल राहुल भी परेशानी का सबब बन चुके हैं। राहुल बल्लेबाजी में जरूरत के समय सस्ते में आउट हो जाते हैं, वहीं उनकी विकेटकीपिंग भी काफी खराब रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने कैच छोड़ने के अलावा बाई के रूप में काफी रन खर्च किए। सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में राहुल की एक गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है। ऐसे में इस खिलाड़ी का पत्ता प्लेइंग 11 कट सकता है और ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है, जो अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले हैं।