चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की 4 टीमें पक्की, भारत के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया की चुनौती; जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे नॉकआउट मुकाबले लाइव

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर फिर होगी (Photo Credit: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर फिर होगी (Photo Credit: Getty Images)

Champions Trophy 2025 Semi Final matches live telecast streaming: चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण के ग्रुप मैच समाप्त हो चुके हैं और अब सभी को सेमीफाइनल मैचों का इंतजार है। 12वें और आखिरी ग्रुप मैच में भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दी और ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। हालांकि, भारतीय स्पिनरों के सामने न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई और 46वें ओवर में 205 के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने ग्रुप स्टेज का समापन अजेय रहते हुए किया।

Ad

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की अहमियत सेमीफाइनल में क्वालिफिकेशन के लिहाज से नहीं थी, क्योंकि टॉप 4 टीमें पहले ही तय हो गईं थी। हालांकि, सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किससे होगा, यह अब इस मैच के नतीज़े से साफ़ हो चुका है। इस आर्टिकल में हम आपको नॉकआउट मैचों का पूरा शेड्यूल और लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की जानकारी देने जा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैचों के शेड्यूल की बात की जाए तो पहला मैच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इसमें ग्रुप ए को टॉप करने वाली रोहित शर्मा की टीम इंडिया का सामना ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। इन दोनों टीमों की टक्कर आखिरी बार वनडे मैच में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी, जिसमें भारत को हार मिली थी। दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉपर दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी और यह मैच 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले कैसे देख पाएंगे लाइव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल यानी नॉकआउट मैचों को देखने के लिए फैंस को मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ये मैच भी ग्रुप स्टेज की तरह उसी प्लेटफॉर्म पर आएंगे। टीवी पर आप इनका मजा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर ले सकते हैं। वहीं मोबाइल पर Jio Hotstar ऐप की मदद से स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications