2017 की तरह 2018 में भी वनडे क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया, लेकिन इस बार रिकॉर्ड रोहित शर्मा की जगह पाकिस्तान के फखर ज़मान ने बनाया। फखर ज़मान ने 210 रनों की नाबाद पारी खेली और पाकिस्तान की तरफ से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा आठ बार बल्लेबाजों ने 150 का आंकड़ा पार किया और दो बार यह रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया।
आइये नज़र डालते हैं 2018 में वनडे के टॉप 10 व्यक्तिगत स्कोर पर:
# 10 एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड), 147 vs ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 19 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 147 रन बनाये और इंग्लैंड ने उस पारी में रिकॉर्ड 481/6 का स्कोर बनाया था। विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उस मैच में 242 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
# 9 टॉनी उरा (पापुआ न्यू गिनी), 151 vs आयरलैंड
पापुआ न्यू गिनी के टॉनी उरा ने 6 मार्च को हरारे में आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर के मैच में आयरलैंड के खिलाफ 142 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 151 रन बनाये। हालाँकि इसके बावजूद उनकी टीम सिर्फ 235 रन ही बना सकी और आयरलैंड ने मैच चार विकेट से जीत लिया।
# 8 रोहित शर्मा (भारत), 152* vs वेस्टइंडीज
भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में 117 गेंदों में 15 चौके और आठ छक्कों की मदद 152 रनों की नाबाद पारी खेली थी और विराट कोहली (140) के साथ मिलकर भारत (326/2) को वेस्टइंडीज (322/8) के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलवा दी थी।
# 7 विराट कोहली (भारत), 157* vs वेस्टइंडीज
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 गेंदों में 13 चौके और चार छक्कों की मदद से 157 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारतीय टीम ने 321/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने भी 321/7 का स्कोर बनाया और मैच टाई रहा।
# 6 कैलम मैकलियोड (स्कॉटलैंड), 157* vs अफगानिस्तान
स्कॉटलैंड के कैलम मैकलियोड ने 4 मार्च को बुलावायो में आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 146 गेंदों में 23 चौकों और एक छक्के की मदद से 157 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। अफगानिस्तान (255) के स्कोर को स्कॉटलैंड (256/3) ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
# 5 विराट कोहली (भारत), 160* vs दक्षिण अफ्रीका
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 7 फरवरी को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 159 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 160 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत (303/6) ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका (179) को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
# 4 रोहित शर्मा (भारत), 162 vs वेस्टइंडीज
रोहित शर्मा ने 2018 का दूसरा 150 से ऊपर का स्कोर वेस्टइंडीज के ही खिलाफ बनाया। 29 अक्टूबर को मुंबई में रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली थी और भारत (377/5) ने मैच में वेस्टइंडीज़ (153) को 224 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
# 3 जेसन रॉय (इंग्लैंड), 180 vs ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने 14 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 151 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 180 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड (308/5) ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया (304/8) को पांच विकेट से हराया था।
# रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), 181* vs इंग्लैंड
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने 7 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ डुनेडिन में 147 गेंदों में 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से 181 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रॉस टेलर की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (339/5) ने इंग्लैंड (335/9) को पांच विकेट से हराया था।
# फखर ज़मान (पाकिस्तान), 210* vs ज़िम्बाब्वे
पाकिस्तान के ओपनर फखर ज़मान ने 20 जुलाई को बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 156 गेंदों में 24 चौके और पांच छक्कों की मदद से 210 रनों की नाबाद पारी खेली और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। फखर ज़मान की रिकॉर्ड पारी की बदौलत पाकिस्तान (399/1) ने अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया और ज़िम्बाब्वे (155) को 244 रनों से बुरी तरह हराया।
Get Cricket News In Hindi Here